शिखर धवन ने DLF के 'The Dahlias' में खरीदा सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट, ₹69 करोड़ है कीमत

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने गुरुग्राम के DLF ‘The Dahlias’ में 69 करोड़ रुपये में सुपर-लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। यह डील भारत के सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में से एक मानी जा रही है। आइए जानते हैं कि इस सौदे की पूरी डिटेल।

अपडेटेड May 20, 2025 पर 11:32 PM
Story continues below Advertisement
DLF ने पहले चरण में 173 अपार्टमेंट्स लॉन्च किए थे, जो पूरी तरह बिक चुके हैं।

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने 69 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। यह सौदा देश के रियल एस्टेट सेक्टर में अब तक के सबसे महंगे लेन-देन में से एक माना जा रहा है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर धवन ने यह अपार्टमेंट गुरुग्राम के सेक्टर-54 में स्थित DLF की सुपर-लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'The Dahlias' में खरीदा है।

सुपर-लग्जरी फ्लैट के साथ पांच पार्किंग स्लॉट

रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों के अनुसार, यह अपार्टमेंट DLF5 गोल्फ लिंक में स्थित है। इसका कारपेट एरिया 6,040 वर्ग फुट है। संपत्ति की रजिस्ट्री फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में की गई थी।


दस्तावेजों के अनुसार, अपार्टमेंट की बेस कीमत 65.61 करोड़ रुपये है, जबकि स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 3.28 करोड़ रुपये अतिरिक्त चुकाए गए। इससे कुल कीमत 68.89 करोड़ रुपये हो जाती है। धवन को इस सुपर-लग्जरी फ्लैट के साथ पांच पार्किंग स्लॉट भी मिले हैं।

दस्तावेजों में यह भी बताया गया है कि अपार्टमेंट का प्रति वर्ग फुट मूल्य (कारपेट एरिया के हिसाब से) 1,14,068 रुपये और सुपर एरिया के हिसाब से 1,08,631 रुपये बैठता है। इस दर को देखते हुए यह डील भारत के सबसे ऊंचे रेट पर हुई रियल एस्टेट ट्रांजैक्शंस में शामिल हो गई है।

'The Dahlias': सबसे महंगे रिहायशी प्रोजेक्ट में से एक

DLF का नया प्रोजेक्ट 'The Dahlias' गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित उनके एक और लग्जरी प्रोजेक्ट 'The Camellias' के पास है। यह प्रोजेक्ट 17 एकड़ भूमि पर डेवलप हो रहा है। इसमें करीब 420 सुपर-लग्जरी आवासीय यूनिट्स प्रस्तावित हैं।

DLF ने पहले चरण में 173 अपार्टमेंट्स लॉन्च किए थे, जो पूरी तरह बिक चुके हैं। इससे पहले कंपनी ने इसी प्रोजेक्ट में दो पेंटहाउस 150-150 करोड़ रुपये में बेचे थे। प्रोजेक्ट का कुल विकासक्षेत्र 7.5 मिलियन वर्ग फुट बताया जा रहा है।

क्रिकेट से संन्यास के बाद शिखर धवन की बड़ी इन्वेस्टमेंट

भारतीय क्रिकेट में 'गब्बर' के नाम से मशहूर रहे शिखर धवन ने अगस्त 2024 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने 2010 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। अपने करियर में धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले।

धवन की ओर से फिलहाल इस संपत्ति खरीद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं, DLF लिमिटेड ने भी इस ट्रांजैक्शन पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें : Trump Tower: गुरुग्राम में ट्रंप टावर की धूम, एक ही दिन में बिके सारे फ्लैट; करोड़ों में है कीमत

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: May 20, 2025 11:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।