ट्रंप रेजिडेंस टावर गुरुग्राम (Trump Tower Gurugram) ने लॉन्चिंग के पहले ही दिन कीर्तिमान बना दिया। इस प्रोजेक्ट की 298 रेजिडेंशियल यूनिट यानी फ्लैट को उसी दिन बुक कर लिया गया। इसमें ₹125 करोड़ के अल्ट्रा-प्रीमियम पेंटहाउस भी शामिल हैं।
ट्रंप रेजिडेंस टावर गुरुग्राम (Trump Tower Gurugram) ने लॉन्चिंग के पहले ही दिन कीर्तिमान बना दिया। इस प्रोजेक्ट की 298 रेजिडेंशियल यूनिट यानी फ्लैट को उसी दिन बुक कर लिया गया। इसमें ₹125 करोड़ के अल्ट्रा-प्रीमियम पेंटहाउस भी शामिल हैं।
प्रोजेक्ट की कुल बुकिंग वैल्यू ₹3,250 करोड़ तक रही। इस प्रोजेक्ट को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के Trump Organization के सहयोग से Smartworld Developers और Tribeca Developers ने गुरुग्राम में लॉन्च किया है। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को संयुक्त बयान में ट्रंप टावर से जुड़ी जानकारी दीय़
फिलहाल भारत में ट्रंप टावर के छह प्रोजेक्ट हैं, जो पुणे, मुंबई, गुरुग्राम और कोलकाता जैसे शहरों में स्थित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का रियल एस्टेट सेक्टर में कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है। Gurugram में दूसरा ट्रंप टावर प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है
₹8 से ₹15 करोड़ तक की कीमत
यह लग्जरी प्रोजेक्ट दो 51-मंजिला टावरों में फैला हुआ है। इसमें हर एक यूनिट की कीमत ₹8 करोड़ से ₹15 करोड़ के बीच है। इस प्रोजेक्ट के निर्माण और ग्राहक सेवा की जिम्मेदारी Smartworld Developers के पास होगी। वहीं, डिजाइन, मार्केटिंग और क्वॉलिटी कंट्रोल का काम Tribeca Developers देखेगा।
Tribeca के फाउंडर कल्पेश मेहता ने कहा, “₹3,250 करोड़ की बिक्री पहले दिन होना भारत के लग्जरी रियल एस्टेट इतिहास में एक अहम मोड़ है। यह Trump ब्रांड की अपील और हाई-एंड खरीदारों के बीच उसकी मजबूत पहचान को बताता है।”
Smartworld के फाउंडर पंकज बंसल ने कहा, “यह प्रोजेक्ट भारत में वर्ल्ड-क्लास लग्जरी लिविंग के प्रति बढ़ती चाहत को बताता है। हम अपने विजन में विश्वास जताने वाले सभी खरीदारों के शुक्रगुजार हैं।”
पहला Trump प्रोजेक्ट भी सफल
यह उत्तर भारत में Trump ब्रांड के तहत लॉन्च दूसरा रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है। इससे पहले Trump Towers Delhi NCR, 2018 में गुरुग्राम में लॉन्च हुआ था, जो अब पूरी तरह बिक चुका है और इसी महीने डिलीवरी के लिए तैयार है।
Smartworld Developers के पंकज बंसल ने लॉन्च के दौरान ट्रंप टावर सेक्टर 65 (2018 में लॉन्च) की कीमत में आई तेजी पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “गुरुग्राम में पहले ट्रंप प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले शुरुआती निवेशकों को 100 प्रतिशत तक कीमत बढ़ने का फायदा मिला है।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।