अब सोने में 11% से ज्यादा कंपाउंड रिटर्न की उम्मीद नहीं, एकमुश्त निवेश न करना ही रहेगा ठीक

Gold Price: फिरोज अजीज का कहना है कि रुपये में गिरावट को सोना पहले ही भुना चुका है। पिछले 10 सालों में सोने ने 14 प्रतिशत का कंपाउंड रिटर्न दिया है। सोने और चांदी के भाव में 24 नवंबर को गिरावट है। चांदी में निवेश साल 2022 से अब तक 200 प्रतिशत की दर से बढ़ा है

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement
सोने में अब थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करना ठीक रहेगा।

सोने में आगे बहुत ज्यादा तेजी आने की उम्मीद नहीं है। लॉन्ग टर्म में कंपाउंड रिटर्न 9-11 प्रतिशत से ज्यादा मिलने की संभावना नहीं है। यह बात आनंद राठी वेल्थ के जॉइंट CEO फिरोज अजीज ने कही है। सीएनबीसी आवाज के एक शो में अजीज ने सलाह दी है कि सोने में अब थोड़ा-थोड़ा करके निवेश करना ठीक रहेगा। एकमुश्त निवेश सही नहीं रहेगा।

सोने के भाव में 24 नवंबर को गिरावट है। अमेरिकी डॉलर के मजबूत रुख और कमजोर वैश्विक रुझानों के कारण सोने की डिमांड घटी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स का वायदा भाव 1586 रुपये की गिरावट के साथ 122605 रुपये प्रति 10 ग्राम के लो तक गया। वैश्विक स्तर पर दिसंबर में डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,076.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।

रुपये की गिरावट को पहले ही भुना चुका है सोना


फिरोज अजीज का कहना है कि रुपये में गिरावट आने पर सोने में तेजी आती है और इस साल आई गिरावट को सोना पहले ही भुना चुका है। यानि कि रुपये की गिरावट से सोने में जितना उछाल आना था, आ चुका है। गोल्ड ज्वैलरी की डिमांड में काफी कमी आई है। अगर निवेशक सोने को होल्ड करना चाह रहे हैं तो 5 साल, 7 साल के अंदर 9-11 प्रतिशत के कंपाउंड रिटर्न से ज्यादा की उम्मीद न करें। 1-2 साल के शॉर्ट टर्म के लिहाज से सोने का रिटर्न भले ही बेहद अच्छा रहा हो लेकिन पिछले 10 सालों में सोने ने 14 प्रतिशत का कंपाउंड रिटर्न दिया है।

30 नवंबर से पहले निपटा लें पहले अपने ये 3 काम, वरना नहीं मिलेगी पेंशन और आ जाएगा टैक्स नोटिस

चांदी का वायदा भाव

24 नवंबर को चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई। MCX पर दिसंबर में डिलीवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स का वायदा भाव 1736 रुपये की गिरावट के साथ 152415 रुपये प्रति किलोग्राम के लो तक चला गया। वैश्विक स्तर पर दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव 0.74 प्रतिशत टूटकर 49.54 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी में निवेश साल 2022 से अब तक 200 प्रतिशत की दर से बढ़ा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।