Dharmendra Networth: 100 एकड़ का फार्महाउस,प्रॉपर्टी, लग्जरी कारें,रेस्टोरेंट, धर्मेंद्र की नेटवर्थ 450 करोड़ से अधिक

Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया, और उनके साथ हिंदी सिनेमा का एक स्वर्णिम अध्याय भी समाप्त हो गया। छह दशक के करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्में कीं। कई सफल बिजनेस खड़े किए और 335 - 450 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बनाई

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया।

Dharmendra Net Worth: बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके साथ हिंदी सिनेमा का एक स्वर्णिम अध्याय भी समाप्त हो गया। छह दशक के करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्में कीं। कई सफल बिजनेस खड़े किए और 450 करोड़ रुपये की नेटवर्थ बनाई। फिल्मों, रियल एस्टेट, रेस्टोरेंट चेन, प्रोडक्शन हाउस और खेती-बाड़ी में फैले उनका निवेश बताता है कि धर्मेंद्र सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि बिजनेसमैन भी थे।

धर्मेंद्र की कुल संपत्ति कितनी थी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 335 करोड़ से 450 करोड़ रुपये के बीच थी। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, रियल एस्टेट, रेस्टोरेंट बिजनेस, प्रोडक्शन हाउस और कई इन्वेस्टमेंट का जोड़ है। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने समय के सबसे ज्यादा कमाने वाले सितारों में से एक थे।


फिल्मों के अलावा धर्मेंद्र के बिजनेस

रेस्टोरेंट - धर्मेंद्र सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक समझदार बिजनेसमैन भी थे। रेस्टोरेंट चेन गरम धरम उनकी फिल्मों और किरदारों पर आधारित यह रेस्टोरेंट चेन काफी फेमस हुआ। 2022 में उन्होंने ही-मैन नाम से एक और रेस्टोरेंट करनाल हाईवे पर शुरू किया था।

प्रोडक्शन हाउस - विजयता फिल्म्स नाम से परिवार का प्रोडक्स हाउस 1983 में शुरू किया। परिवार का यह प्रोडक्शन हाउस बेताब, घायल और बरसात जैसी सफल फिल्में बनाई। देओल फिल्म्स बैनर के तहत परिवार ने कई फिल्में और प्रोजेक्ट प्रोड्यूस किए।

खेती-बाड़ी और लैंड इन्वेस्टमेंट – धर्मेंद्र को खेती से खास लगाव था और उन्होंने कृषि से जुड़े कई बड़े निवेश किए थे।

रियल एस्टेट: करोड़ों की संपत्ति

धर्मेंद्र की संपत्ति का बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र में फैले रियल एस्टेट से आता है। रिपोर्ट के अनुसार उनकी रियल एस्टेट वैल्यू 17 करोड़ रुपये से अधिक थी। इसमें उनका लोनावला में 100 एकड़ का फार्महाउस, जिसकी कीमत कई करोड़ है।

मुंबई में हैं रिहायशी और कमर्शियल प्रॉपर्टीज

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में खेती और नॉन एग्रीकल्चर लैंड हैं। उनका लोनावला फार्महाउस उनके शौक का खास हिस्सा था, जहां उन्होंने घोड़ों और आधुनिक सुविधाओं के साथ एक शानदार एस्टेट तैयार किया था।

कारों का शौक: लग्जरी और विंटेज का अनोखा कलेक्शन

धर्मेंद्र को कारों से खास प्यार था। उनके पास आधुनिक और पुरानी दोनों तरह की लग्जरी कारें थीं। उनकी कारों में कई विंटेज कारें और एक खास Fiat भी उनकी पसंदीदा कारों में शामिल थी। इसके अलावा कई कारें हैं।

Mercedes-Benz SL500 - कीमत लगभग 98 लाख रुपये

Range Rover Evoque - कीमत लगभग 85 लाख रुपये

धर्मेंद्र को लोग शोले, चुपके चुपके, सत्यकाम और दर्जनों हिट फिल्मों के लिए याद करते हैं। लेकिन उनके समझदारी भरे निवेश और बिजनेस फैसले उन्हें अपने दौर के कई सितारों से अलग बनाते हैं।

धर्मेंद्र के परिवार में शामिल हैं ये लोग

पहली पत्नी प्रकाश कौर

दूसरी पत्नी हेमा मालिनी

छह बच्चे — सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता, अजीता, ईशा देओल और अहाना देओल।

धर्मेंद्र को 10 नवंबर को तबियत बिगड़ने पर उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन बाद परिवार ने उन्हें घर पर ही देखभाल देने का फैसला किया। धर्मेंद्र की मौत के साथ हिंदी सिनेमा का एक युग समाप्त हो गया, लेकिन उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।