Life Certificate: लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए काफी कम दिन बचे हैं। अगर पेंशनर्स ने अभी तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है तो अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाकर जल्द जमा कर दें। अगर आपने 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया तो पेंशन मिलनी बंद हो जाएगी। पेंशनर्स की परेशानी क समझते हुए EPFO ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ हाथ मिलाया है। पेंशनर्स अपने घर पर ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे। यानी पूरा काम अब आपके घर पर बिना किसी परेशानी के हो जाएगा।
क्या होता है लाइफ सर्टिफिकेट?
लाइफ सर्टिफिकेट जिसे डिजिटल जीवन प्रमाण भी कहा जाता है, एक ऐसा ऑनलाइन डॉक्यूमेंट है जो यह वैरिफाई करता है कि पेंशन लेने वाला व्यक्ति जीवित है। यह आधार आधारित डिजिटल सिस्टम पर चलता है, और हर सर्टिफिकेट का एक यूनिक नंबर होता है। जैसे ही सर्टिफिकेट बनता है, यह अपने आप पेंशन जारी करने वाली संस्था को भेज दिया जाता है, ताकि पेंशन बिना रुकावट जारी रहे।
घर बैठे कैसे मिलेगी सुविधा?
EPFO और IPPB की इस पार्टनरशिप में पोस्ट ऑफिस का बड़ा नेटवर्क इस्तेमाल किया जाएगा। देशभर के 1.65 लाख से ज्यादा डाकघर और 3 लाख से अधिक पोस्टल कर्मचारी अब पेंशनर्स के घर जाकर उनका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार करेंगे। इनके पास ऐसे डिवाइस होंगे जिनमें फिंगरप्रिंट और फेस बायोमेट्रिक दोनों सिस्टम होंगे, जिससे पहचान एकदम सटीक तरीके से हो सके। सबसे खास बात यह पूरी सर्विस EPFO पेंशनर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त रहेगी।
कब जमा करना है सर्टिफिकेट?
हर साल नवंबर के महीने में लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करना जरूरी होता है। इस बार सभी पेंशनर्स के लिए टाइम लाइन 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 है।
कैसे बनवाएं लाइफ सर्टिफिकेट?
इस प्रक्रिया को आसान रखने के कई विकल्प मौजूद हैं। जो लोग डिजिटल रूप से करना चाहते हैं, वे मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट में बायोमेट्रिक डिवाइस लगाकर जीवन प्रमाण पोर्टल पर सर्टिफिकेट बना सकते हैं। इसके अलावा, पेंशनर्स नजदीकी जीवन प्रमाण सेंटर जैसे बैंक, CSC सेंटर या सरकारी दफ्तर में जाकर भी यह काम करवा सकते हैं। नजदीकी केंद्र का पता jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर आसानी से ढूंढा जा सकता है।