डीएलएफ अगले 5 सालों में 60,000 करोड़ रुपये के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेगी। इनमें लग्जरी विला और अपार्टमेंट्स शामिल होंगे। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल अफसर (सीएफओ) बादल बागड़ी ने कंपनी के प्लान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि डीएलएफ ने अगले कुछ सालों में 3.7 करोड़ वर्ग फीट में नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने का टारगेट रखा है। ये प्रोजेक्ट्स करीब 1.14 लाख करोड़ रुपये के होंगे।
कंपनी ने 50,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया
DLF ने 50,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर दिया है। बाकी प्रोजेक्ट्स अगले कुछ सालों में लॉन्च होंगे। ये प्रोजेक्ट्स गुरुग्राम, पंचकूला, मुंबई और गोवा में लॉन्च हो सकते हैं। इनमें 'उबर लग्जरी विला प्रोजेक्ट' होंगे, जिसके इस तिमाही या अगले तिमाही लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 तक करीब 75 लाख वर्ग फीट में 40,600 करोड़ रुपये मूल्य के प्रोजेक्ट लॉन्च कर चुकी है।
10 लाख वर्ग फीट में सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट्स का प्लान
डीएलएफ ने इनवेस्टर प्रजेंटेशन में बताया कि इस फाइनेंशियल ईयर की पहली छमाही में कंपनी ने 57 लाख वर्ग फीट में 13,685 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लॉन्च किए। बाकी 2.4 करोड़ वर्ग फीट में 60,215 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स मीडियम टर्म में लॉन्च होंगे। 2.4 करोड़ वर्ग फीट के प्रोजेक्ट्स में करीब 10 लाख वर्ग फीट में सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट्स होंगे, जिनकी सेल्स वैल्यू 2,500 करोड़ रुपये हो सकती है।
गोवा में कंपनी का प्रोजेक्ट इस तिमाही या अगली तिमाही लॉन्च होगा
डीएलएफ के एमडी अशोक त्यागी ने कहा कि कंपनी ने कई प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने का प्लान बनाया है। इसके तहत कई शहरों में अगले 18 महीनों में कई प्रोजेक्ट्स लॉन्च होंगे। उन्होंने कहा, "इनमें Arbour 2 सीनियर लिविंग, द डहलियाज फेज-2, वेस्टपार्क-2 (मुंबई), गोवा प्रोजेक्ट, हैमिल्टन और परिवाना के दूसरे चरण सहित कई और प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे।" कंपनी के ज्वाइंट एमडी और चीफ बिजनेस अफसर आकाश ओहरी ने कहा कि कंपनी का गोवा प्रोजेक्ट एडवान्स स्टेज में है। इसके इस तिमाही या अगले तिमाही लॉन्च होने की उम्मीद है।
सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट्स में द डहलियाज जैसे प्रोजेक्ट्स होंगे
कंपनी के सुपर लग्जरी प्रोजेक्ट्स में 'द डहलियाज' जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे। करीब 55,000 करोड़ रुपये के 2.1 करोड़ वर्ग फीट के प्रोजेक्ट्स 'द परिवाना' जैसी कंपनी की लग्जरी हाउसिंग कैटेगरी के तहत लॉन्च होंगे। डीएलएफ ने कहा है कि 23 लाख वर्ग फीट के प्रोजेक्ट्स प्रीमियम हाउसिंग कैटेगरी में लॉन्च होंगे, जिनकी वैल्यू करीब 2,000 करोड़ रुयये होगी। कंपनी ने 715 करोड़ रुपये का कमर्शियल प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने का भी प्लान बनाया है।
लग्जरी विला की कीमत 40 से 50 करोड़ होगी
कंपनी के 'बाय इनविटेशन' प्रोजेक्ट में करीब 62 लग्जरी विला शामिल होंगे। इनकी कीमत 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच होगी। ये Reis Magos एरिया में 38 एकड़ में लॉन्च होंगे, जहां से मंडावी नदी दिखेगी। कंपनी ने 30 अक्तूबर को सितंबर तिमाही के प्रदर्शन के बारे में बताया था। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही दर तिमाही आधार पर 54.7 फीसदी बढ़कर 1,180.09 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, पिछले साल की सितंबर तिमाही के मुकाबले 14.5 फीसदी कम है। डीएलएफ मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है। 3 नवंबर को कंपनी का शेयर 3.11 फीसदी चढ़कर 779.75 रुपये पर चल रहा था।