Get App

Stallion India Share price : प्रमोटर ने स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स में 1% से ज्यादा हिस्सेदारी बेची, निचले सर्किट पर बंद हुआ शेयर

Stallion India Share price : स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स 17 अक्टूबर को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद से दबाव में है, एक दिन की तेजी को छोड़कर, इसी अवधि में इसमें कुल 41 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 12:02 PM
Stallion India Share price : प्रमोटर ने स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स में 1% से ज्यादा हिस्सेदारी बेची, निचले सर्किट पर बंद हुआ शेयर
मंगलवार को AAA टेक्नोलॉजीज के शेयर में भी कुछ हलचल देखने को मिली और यह 1.28 फीसदी गिरकर 94.4 रुपये पर आ गया

Stallion India Share : कंपनी के प्रमोटर शहजाद शेरियार रुस्तमजी ने 4 नवंबर को खुले बाजार में हुए लेनदेन के जरिए स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स में एक फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी बेच दी है। स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैसों की बिक्री का कारोबार करती है।

इस खबर के बीच स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर कल लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 5 फीसदी के निचले सर्किट में बंद हुए। कल ये शेयर एनएसई पर 247.65 रुपये पर बंद हुआ। कुल मिलाकर, 17 अक्टूबर को रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद से ही यह शेयर दबाव में रहा है। अगर बीच के एक दिन को उछाल को छोड़ दें तो इस अवधि में इसमें कुल मिलाकर 41 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

शजाद शेरियार रुस्तमजी ने 8.08 लाख शेयर (चुकता इक्विटी के 1.01 प्रतिशत के बराबर) 247.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं, जिनका मूल्य 20.01 करोड़ रुपये है। सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटरों की कुल हिस्सेदारी 67.9 फीसदी थी।

हालांकि,सविता जयेश शाह ने स्टैलियन इंडिया में 4.04 लाख शेयर (0.5 फीसदी हिस्सेदारी) और जयेशभाई नागिंदास शाह ने 247.65 रुपये प्रति शेयर की दर से 4.04 लाख शेयर (0.5 फीसदी हिस्सेदारी) खरीदे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें