Lalan Singh: केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने अपने वायरल भाषण और मोकामा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई FIR पर प्रतिक्रिया दी है। इस विवाद के केंद्र में उनका वह बयान है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर मतदान के दिन विपक्षी नेताओं को 'घर में बंद रखने' की बात कहते हुए सुना गया था। ललन सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि RJD का ट्वीट 'गुमराह' करने वाला है, और उनका पूरा बयान गरीब मतदाताओं की रक्षा से जुड़ा था। आइए आपको बताते हैं क्या-क्या कहा ललन सिंह ने।
