Get App

Lalan Singh: 'क्या हम अपने मतदाताओं की रक्षा नहीं करेंगे?', मोकामा में टिप्पणी पर JDU नेता ललन सिंह ने दिया FIR पर जवाब

Mokama Assembly Election: विवाद की शुरुआत तब हुई जब ललन सिंह के भाषण की एक क्लिप वायरल हुई, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया था कि 'कुछ नेता हैं, उन्हें मतदान के दिन घर से बाहर न निकलने दें, उन्हें अंदर ही रखें

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 2:21 PM
Lalan Singh: 'क्या हम अपने मतदाताओं की रक्षा नहीं करेंगे?', मोकामा में टिप्पणी पर JDU नेता ललन सिंह ने दिया FIR पर जवाब
ललन सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि RJD का ट्वीट 'गुमराह' करने वाला है, और उनका पूरा बयान गरीब मतदाताओं की रक्षा से जुड़ा था

Lalan Singh: केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने अपने वायरल भाषण और मोकामा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई FIR पर प्रतिक्रिया दी है। इस विवाद के केंद्र में उनका वह बयान है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर मतदान के दिन विपक्षी नेताओं को 'घर में बंद रखने' की बात कहते हुए सुना गया था। ललन सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि RJD का ट्वीट 'गुमराह' करने वाला है, और उनका पूरा बयान गरीब मतदाताओं की रक्षा से जुड़ा था। आइए आपको बताते हैं क्या-क्या कहा ललन सिंह ने।

'डर पैदा करने वाले नेताओं को बंद करो': ललन सिंह

ललन सिंह ने दावा किया कि उनके भाषण का पूरा वीडियो देखने पर पता चलेगा कि RJD का ट्वीट भ्रामक है। उन्होंने बताया कि जिस गांव से यह वीडियो आया है, वहां एक RJD नेता गरीब लोगों को बूथ पर न जाने की धमकी दे रहा था। उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि अगर नेता गरीब लोगों को धमकाते हैं और डराते हैं, तो गांव के लोगों को उन्हें घेरकर बंद कर देना चाहिए। अगर वे वोट डालना चाहते हैं, तो उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाओ और उसके बाद उन्हें उनके घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर करो।' उन्होंने जोर देकर कहा, 'कोई भी गरीब को धमकाकर उनका वोट नहीं ले सकता। यह शिवनार की रैली में मेरा पूरा बयान था।'

क्या हम अपने मतदाताओं की रक्षा नहीं करेंगे?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें