Investment Tips : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी (ICICI Prudential AMC) के CIO शंकरन नरेन का कहना है कि वर्तमान में सरकारों,खासकर अमेरिका के प्रति ग्लोबल बाजार का भरोसा कम होने से सोने में तेजी देखने को मिली है। इस तरह के भय के चलते आने वाली तेजी टिकाऊ नहीं होती है। 4 नवंबर को मुंबई में मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि वे सोने में निवेश के पक्ष में तो हैं, लेकिन सिर्फ सोने में निवेश के बजाय मल्टी-असेट रणनीति को प्राथमिकता देने की सलाह होगी।
