Get App

Lenskart IPO: लिस्टिंग से पहले GMP हुआ आधा, जानें कब और कैसे देखें शेयरों का अलॉटमेंट

Lenskart Solutions IPO: आईवियर कंपनी लेंसकॉर्ट सॉल्यूशंस के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। तीन दिन खुले इस आईपीओ को कुल 28.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। हालांकि लिस्टिंग से पहले कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आधा होकर 75 रुपये से 80 रुपये से घटकर 38 से 40 रुपये तक पहुंच गया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 1:54 PM
Lenskart IPO: लिस्टिंग से पहले GMP हुआ आधा, जानें कब और कैसे देखें शेयरों का अलॉटमेंट
Lenskart Solutions IPO: लेंसकार्ट के आईपीओ का अलॉटमेंट गुरुवार 6 नवंबर 2025 को फाइनल हो सकता है

Lenskart Solutions IPO: आईवियर कंपनी लेंसकॉर्ट सॉल्यूशंस के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। तीन दिन खुले इस आईपीओ को कुल 28.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। हालांकि लिस्टिंग से पहले कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आधा होकर 75 रुपये से 80 रुपये से घटकर 38 से 40 रुपये तक पहुंच गया है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि निवेशकों को लेंसकार्ट के शेयरों की लिस्टिंग पर 10 प्रतिशत से भी कम का रिटर्न मिल सकता है।

लेंसकार्ट के आईपीओ के लिए निवेशकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कंपनी को कुल 32.56 लाख से अधिक आवेदन मिले, जिससे इसे मिली कुल बोलियों की वैल्यू लगभग 1.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी को सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की कैटेगरी में मिला, जिन्होंने अपने कोटे के लिए आरक्षित शेयरों को 40.35 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में 18.23 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया। रिटेल निवेशकों ने 7.54 गुना और कर्मचारियों ने 4.96 गुना आवेदन किया।

लेंसकार्ट का आईपीओ 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच खुला था। कंपनी ने अपने शेयरों की कीमत ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय की थी और निवेशक न्यूनतम 37 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते थे। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 7,278 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें से 2,150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 5,128 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें