Lenskart Solutions IPO: आईवियर कंपनी लेंसकॉर्ट सॉल्यूशंस के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। तीन दिन खुले इस आईपीओ को कुल 28.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। हालांकि लिस्टिंग से पहले कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आधा होकर 75 रुपये से 80 रुपये से घटकर 38 से 40 रुपये तक पहुंच गया है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि निवेशकों को लेंसकार्ट के शेयरों की लिस्टिंग पर 10 प्रतिशत से भी कम का रिटर्न मिल सकता है।
