Get App

Kaynes Tech Q2 Results: शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर ₹121 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी 58.4% बढ़ा

Kaynes Tech Q2 Results: केन्स टेक्नोलॉजी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 121.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 60.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान सालाना आधार पर 58.4% की बढ़ोतरी के साथ 906.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 572 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 12:35 PM
Kaynes Tech Q2 Results: शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर ₹121 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी 58.4% बढ़ा
Kaynes Tech Q2 Results: सितंबर तिमाही में केन्स टेक की ऑर्डर बुक ₹8,099.4 करोड़ तक पहुंच गई

Kaynes Tech Q2 Results: केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार 4 नवंबर को शेयर मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने इस तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुद्ध मुनाफे में 102% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

केन्स टेक्नोलॉजी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 121.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 60.2 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान सालाना आधार पर 58.4% की बढ़ोतरी के साथ 906.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 572 करोड़ रुपये रहा था।

EBITDA और मार्जिन में शानदार सुधार

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में 80.6% बढ़कर 148 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 82 करोड़ रुपये रहा था। इसका मार्जिन भी 14.3% से बढ़कर 16.3% तक पहुंच गया, जो कंपनी की ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार को दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें