Get App

13 साल में महज 47% मुनाफा! अमिताभ बच्चन ने मुंबई में बेचे 2 लग्जरी फ्लैट, 12 करोड़ रुपये में हुई डील

बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित अपने दो लग्जरी फ्लैट्स को कुल 12 रुपये करोड़ में बेच दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने ये दोनों फ्लैट्स करीब 13 साल पहले 012 में 8.12 करोड़ रुपये में खरीदे थे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 2:42 PM
13 साल में महज 47% मुनाफा! अमिताभ बच्चन ने मुंबई में बेचे 2 लग्जरी फ्लैट, 12 करोड़ रुपये में हुई डील
अमिताभ बच्चन के दोनों फ्लैट्स मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित ओबेरॉय एक्सक्विजिट बिल्डिंग की 47वीं मंजिल पर हैं।

बॉलीवुड अभिनेता और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित अपने दो लग्जरी फ्लैट्स को कुल 12 रुपये करोड़ में बेच दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने ये दोनों फ्लैट्स करीब 13 साल पहले 012 में 8.12 करोड़ रुपये में खरीदे थे। इस तरह उन्हें इस डील पर पिछले 13 सालों में महज 47 प्रतिशत, यानी लगभग 3.8 करोड़ रुपये का फायदा मिला है। रिटर्न के लिहाज से इसे मामूली लाभ कहा जा सकता है।

अमिताभ बच्चन के दोनों फ्लैट्स मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित ओबेरॉय एक्सक्विजिट (Oberoi Exquisite) बिल्डिंग की 47वीं मंजिल पर हैं। इन्हें क्रमशः आशा ईश्वर शुक्ला और ममता सुरजदेव शुक्ला के नाम बेचा गया है।

पहला ट्रांजैक्शन 31 अक्टूबर 2025 को रजिस्टर्ड हुआ, जिसमें 30 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया गया। दूसरा फ्लैट अगले दिन 1 नवंबर 2025 को रजिस्टर्ड हुआ। दोनों संपत्तियों के साथ कुल चार कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं।

जनवरी में बेचा था 83 करोड़ का डुप्लेक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें