Get App

होम लोन खत्म होने पर म्यूचुअल फंड SIP करें शुरू, पूरी रकम वापस पाने का आसान तरीका

होम लोन के साथ म्यूचुअल फंड SIP में नियमित निवेश करने से आप होम लोन की पूरी रकम के बराबर फंड 20 साल में बना सकते हैं। यह तरीका आपको लोन का फायदा उठाते हुए भविष्य में अच्छा रिटर्न देने में मदद करता है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 4:48 PM
होम लोन खत्म होने पर म्यूचुअल फंड SIP करें शुरू, पूरी रकम वापस पाने का आसान तरीका

अगर आपने होम लोन लिया है और चाहते हैं कि लोन खत्म होने के बाद आपने जो पैसा दिया है वह वापस आपके पास आए, तो म्यूचुअल फंड SIP इसमें आपकी मदद कर सकता है। होम लोन के साथ-साथ नियमित रुप से म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना एक अच्छा तरीका है जिससे बचे हुए वर्षों में अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है।

SIP कैसे करें और कितना निवेश करें

मान लीजिए आपके पास 30 लाख का होम लोन है, जिसकी EMI हर महीने करीब 26,992 रुपये है। आपको अपनी EMI का लगभग 25 प्रतिशत यानी करीब 6,750 रुपये हर महीने म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करना होगा। यह रकम होम लोन चुकाने के साथ-साथ SIP में जमा होती रहेगी जिससे सालों बाद एक बड़ा फंड बन जाएगा।

SIP से मिलने वाला लाभ

20 साल तक हर महीने 6,750 रुपये की SIP करने पर औसतन 12% की वार्षिक दर से रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है। इस हिसाब से 20 साल बाद आपका SIP फंड करीब 62 लाख रुपये तक पहुंच सकता है, जो कि होम लोन चुकाने में आपके द्वारा दिया गया कुल पैसा लगभग बराबर है। इससे आप तकनीकी रूप से अपने होम लोन की कुल रकम SIP से भी कवर कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें