Get App

SIP vs SWP vs STP: किस म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट में मिलेगा सबसे तगड़ा रिटर्न, समझिए पूरा हिसाब

SIP vs SWP vs STP: SIP, SWP और STP तीनों म्यूचुअल फंड टूल्स हैं, लेकिन इनसे मिलने वाले रिटर्न और फायदे बिल्कुल अलग होते हैं। कौन-सा तरीका आपकी जेब में ज्यादा पैसा छोड़ेगा और कब किस ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहिए, जानिए।

Suneel Kumarअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 9:18 PM
SIP vs SWP vs STP: किस म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट में मिलेगा सबसे तगड़ा रिटर्न, समझिए पूरा हिसाब
Systematic Investment Plan (SIP) म्यूचुअल फंड में नियमित निवेश करने का सबसे आसान तरीका है।

SIP vs SWP vs STP: आज की तेजी से बदलती वित्तीय दुनिया में कई निवेशक ऐसे तरीके ढूंढ रहे हैं, जिनसे वे अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए बेहतर रिटर्न कमा सकें। म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते समय तीन शब्द अक्सर सामने आते हैं- SIP, SWP और STP। ये तीनों देखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन इनका काम और मकसद अलग-अलग है। हर विकल्प निवेशक की वित्तीय यात्रा के अलग चरणों में मदद करता है।

SIP क्या है?

Systematic Investment Plan (SIP) म्यूचुअल फंड में नियमित निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। इसमें एक साथ बड़ी रकम लगाने की जरूरत नहीं होती। निवेशक हर महीने या तय समय पर एक निश्चित रकम डालते हैं। SIP की रकम 100 रुपये महीना भी हो सकती है। यह रकम कंपाउंडिंग के जरिए वक्त के साथ बढ़ती रहती है।

SIP का सबसे बड़ा फायदा है रुपया लागत औसत (Rupee Cost Averaging)। जब बाजार नीचे होता है तो ज्यादा यूनिट मिलती हैं और जब ऊपर होता है तो कम। इससे लंबे समय में मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर कम हो जाता है और वेल्थ स्थिर रूप से बनती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें