SIP vs SWP vs STP: आज की तेजी से बदलती वित्तीय दुनिया में कई निवेशक ऐसे तरीके ढूंढ रहे हैं, जिनसे वे अपने पैसे को सुरक्षित रखते हुए बेहतर रिटर्न कमा सकें। म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते समय तीन शब्द अक्सर सामने आते हैं- SIP, SWP और STP। ये तीनों देखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन इनका काम और मकसद अलग-अलग है। हर विकल्प निवेशक की वित्तीय यात्रा के अलग चरणों में मदद करता है।
