Get App

Capillary Technologies का आईपीओ 14 नवंबर को खुलेगा, जानिए इश्यू की खास बातें

Capillary Technologies India एक SaaS फर्म है। SaaS फर्म का मतलब ऐसी आईटी कंपनी से है, जो क्लाइंट्स को बतौर सर्विस सॉफ्टवेयर ऑफर करती है। इसका मतलब है कि SaaS कंपनी के प्रोडक्ट्स क्लाउड आधारित होते हैं। क्लाइंट्स इंटरनेट के जरिए प्रोडक्ट को एक्सेस कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 8:14 PM
Capillary Technologies का आईपीओ 14 नवंबर को खुलेगा, जानिए इश्यू की खास बातें
एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह आईपीओ 13 नवंबर को ओपन होगा। इस आईपीओ में 18 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है।

कैपिलरी टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 14 नवंबर को खुलेगा। यह बेंगलुरु की आईटी कंपनी है, जो सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (सास) सेवाएं देती है। कंपनी ने 7 नवंबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (आरएचपी) फाइल किया। एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह आईपीओ 13 नवंबर को ओपन होगा। इस आईपीओ में 18 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। 21 नवंबर को कंपनी के शेयरों के बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो जाने की उम्मीद है।

कंपनी 345 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर इश्यू करेगी

Capillary Technologies India एक SaaS फर्म है। SaaS फर्म का मतलब ऐसी आईटी कंपनी से है, जो क्लाइंट्स को बतौर सर्विस सॉफ्टवेयर ऑफर करती है। इसका मतलब है कि SaaS कंपनी के प्रोडक्ट्स क्लाउड आधारित होते हैं। क्लाइंट्स इंटरनेट के जरिए प्रोडक्ट को एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फीस चुकानी होती है। आम तौर पर यह मॉडल सब्सक्रिप्शन आधारित होता है। कंपनी इस इश्यू में 345 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर इश्यू करेगी। इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा। इसके तहत पेरेंट कंपनी Capillary Technologies International और Trudy Holdings 92.28 लाख शेयर बेचेंगे।

कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया में प्रमोटर्स की 67.18% हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें