Get App

Groww IPO: पहले दिन मिली 57% बोली, एंजेल वन और जीरोधा के मुकाबले ऐसी है सेहत

Groww IPO: ग्रो के आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों का शानदार क्रेज दिखा। ओवरऑल यह इश्यू आधे से थोड़ा अधिक ही भरा है लेकिन खुदरा निवेशकों का हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हो गया। यहां ग्रो से जुड़ी अहम डिटेल्स पियर्स के मुकाबले दी जा रही है जैसे कि वित्तीय मोर्चे पर पियर्स के मुकाबले कितनी मजबूत है, यूजर्स ग्रोथ के मुकाबले में क्या स्थिति है और वैल्यूएशन कैसा है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 4:39 PM
Groww IPO: पहले दिन मिली 57% बोली, एंजेल वन और जीरोधा के मुकाबले ऐसी है सेहत
वित्त वर्ष 2025 में Groww के 1.29 करोड़ क्लाइंट रहे जोकि दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों एंजेल वन के 76 लाख और मोतीलाल ओसवाल के 10 लाख एक्टिव क्लाइंट्स से काफी अधिक रहा।

Groww IPO: ऑनलाइन इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो का ₹6,632 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इस इश्यू में 7 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनायर्स गैरेज वेंचर्स (Billionbrains Garage Ventures) के इस आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों का काफी क्रेज देखने को मिला। अभी तक यह इश्यू 0.57 गुना भर चुका है जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा तो 1.91 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस इश्यू के तहत ₹1,060.00 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी।

यूजर ग्रोथ

वित्त वर्ष 2025 में ग्रो के 1.29 करोड़ क्लाइंट रहे जोकि दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों एंजेल वन के 76 लाख और मोतीलाल ओसवाल के 10 लाख एक्टिव क्लाइंट्स से काफी अधिक रहा। ग्रो के एक्टिव क्लाइंट्स 35.5% की रफ्तार से बढ़े और यूजर ग्रोथ के मामले में यह काफी आगे रही क्योंकि एंजेल वन के मामले में यह आंकड़ा 24% और मोतीलाल ओसवाल के मामले में 15.4% रहा। वहीं वेल्थ मैनेजमेंट पियर्स 360 वन डब्ल्यूएएम, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवायजरी सर्विसेज की क्लाइंट ग्रोथ सुस्त रही या निगेटिव रही। हालांकि सबसे अधिक क्लाइंट्स होने का बावजूद इसका टोटल कस्टमर एसेट ₹2.16 लाख करोड़ रहा जबकि कम एक्टिव यूजर होने के बावजूद 360 वन डब्ल्यूएएम का टोटल कस्टमर एसेट ₹5.81 लाख करोड़ और मोतीलाल ओसवाल का ₹5.5 लाख करोड़ रहा।

कैसी है Groww की कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें