Groww IPO: ऑनलाइन इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो का ₹6,632 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। इस इश्यू में 7 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनायर्स गैरेज वेंचर्स (Billionbrains Garage Ventures) के इस आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों का काफी क्रेज देखने को मिला। अभी तक यह इश्यू 0.57 गुना भर चुका है जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा तो 1.91 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस इश्यू के तहत ₹1,060.00 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी।
