आरबीआई ने देशभर में अनक्लेम्ड बैंक डिपॉजिट्स की वापसी को लेकर अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। कई वर्षों से निष्क्रिय पड़े खातों में जमा रकम को सही उनके मालिकों तक पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया है। ऐसे खाते जिनमें 10 साल से कोई लेन-देन नहीं हुआ हो, उनका पैसा RBI के 'Depositor Education and Awareness (DEA)' फंड में ट्रांसफर कर दिया जाता है। हालांकि, खाताधारक या उनके लीगल वारिस इस धनराशि का कभी भी क्लेम कर सकते हैं।
