Get App

Gold या Real Estate, किसमें निवेश से होगी आपको सबसे ज्यादा कमाई?

सोने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि दूसरे एसेट्स खासकर शेयरों में बड़ी गिरावट आने पर यह इनवेस्टर्स को नुकसान से बचाने में मदद करता है। छोटे अमाउंट से गोल्ड में निवेश किया जा सकता है। पैसे की जरूरत पड़ने पर गोल्ड को आसानी से बेचा जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 6:48 PM
Gold या Real Estate, किसमें निवेश से होगी आपको सबसे ज्यादा कमाई?
प्रॉपर्टी में निवेश से आपको दो तरह से कमाई हो सकती है। पहला है रेंट और दूसरा है लंबी अवधि में प्रॉपर्टी की कीमतों में होने वाली वृद्धि।

गोल्ड और रियल एस्टेट दोनों निवेश के सबसे पुराने विकल्पों में शामिल हैं। गोल्ड को जल्द खरीदा और बेचा जा सकता है। इससे इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को स्थिरता मिलती है। रियल एस्टेट में लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा होता है। लेकिन, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए काफी पेपरवर्क जरूरी है। सवाल है कि दोनों में से किसमें निवेश में ज्यादा मुनाफा होगा?

सोने में निवेश के कई फायदे

Gold की सबसे बड़ी खासियत यह है कि दूसरे एसेट्स खासकर शेयरों में बड़ी गिरावट आने पर यह इनवेस्टर्स को नुकसान से बचाने में मदद करता है। छोटे अमाउंट से गोल्ड में निवेश किया जा सकता है। पैसे की जरूरत पड़ने पर गोल्ड को आसानी से बेचा जा सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB) जैसे प्रोडक्ट के आ जाने से गोल्ड को सुरक्षित रखने का सिरदर्द भी खत्म हो गया है। गोल्ड ईटीएफ में भी घर बैठे निवेश किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए डीमैट अकाउंट जरूरी है।

सोने में निवेश से कोई इनकम नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें