इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है। बैंक ने नेटवर्क पीपल सर्विस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (NPST) के साथ साझेदारी की है। दोनों ने मिलकर UPI 123Pay नामक वॉइस-बेस्ड पेमेंट सिस्टम शुरू किया है। इस सिस्टम को MissCallPay के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
