Get App

Indian Overseas Bank: अब फीचर फोन से भी होगा डिजिटल पेमेंट, बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे पेमेंट

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है। बैंक ने नेटवर्क पीपल सर्विस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (NPST) के साथ साझेदारी की है। दोनों ने मिलकर UPI 123Pay नामक वॉइस-बेस्ड पेमेंट सिस्टम शुरू किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 7:06 PM
Indian Overseas Bank: अब फीचर फोन से भी होगा डिजिटल पेमेंट, बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे पेमेंट
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है।

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है। बैंक ने नेटवर्क पीपल सर्विस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (NPST) के साथ साझेदारी की है। दोनों ने मिलकर UPI 123Pay नामक वॉइस-बेस्ड पेमेंट सिस्टम शुरू किया है। इस सिस्टम को MissCallPay के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

इस नई सुविधा का मकसद उन लोगों तक डिजिटल पेमेंट पहुंचाना है जो अभी तक UPI ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करते। देश में करीब 850 मिलियन लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक UPI अपनाया नहीं है, जिनमें से लगभग 400 मिलियन फीचर फोन यूजर हैं। कई स्मार्टफोन यूजर भी हैं जो डिजिटल इंटरफेस का इस्तेमाल नहीं कर पाते।

कैसे काम करेगा UPI 123Pay?

जो ग्राहक अब तक कैश पर निर्भर हैं, वे इस नई सर्विस के जरिए बिना इंटरनेट के भी डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए यूजर को सिर्फ एक तय नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद उन्हें एक IVR कॉल आएगी, जिसमें वे ट्रांजैक्शन अमाउंट और अपना UPI PIN दर्ज करेंगे। पूरी प्रक्रिया वॉइस कमांड या कीपैड इनपुट से पूरी की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें