Nankana Sahib: गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर पाकिस्तान ने अटारी-वाघा सीमा पर कई हिंदू तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब जाने से रोक दिया। परिवारों ने दावा किया कि उनके पास सभी आवश्यक दस्तावेज थे, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने कथित तौर पर उनके वीजा अंतिम समय में रद्द कर दिए। श्रद्धालुओं का आरोप है कि उन्हें यह कहकर रोका गया कि गुरुद्वारे सिखों के लिए हैं, न कि हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए। भारत सरकार के उच्च सूत्रों ने भी इस घटना को गंभीर राजनयिक चिंता' का विषय बताया है।
