Get App

Ather Energy Shares: एथर एनर्जी के शेयर 11% तक टूटे, इन 2 कारणों से हुई भारी बिकवाली

Ather Energy Shares: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के शेयरों में गुरुवार 6 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार शुरू होते ही 11% तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के कुछ शेयरधारकों के लिए लॉक-इन पीरियड की अवधि खत्म होने और स्टॉक में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद देखने को मिली

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 10:40 AM
Ather Energy Shares: एथर एनर्जी के शेयर 11% तक टूटे, इन 2 कारणों से हुई भारी बिकवाली
Ather Energy Shares: एथर एनर्जी के करीब 16.23 करोड़ शेयरों से लॉक-इन पीरियड अब खत्म हो गया है

Ather Energy Shares: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के शेयरों में गुरुवार 6 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार शुरू होते ही 11% तक लुढ़क गए। यह गिरावट कंपनी के कुछ शेयरधारकों के लिए लॉक-इन पीरियड की अवधि खत्म होने और स्टॉक में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद देखने को मिली।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एक रिपोर्ट में बताया कि एथर एनर्जी के करीब 16.23 करोड़ शेयरों से लॉक-इन पीरियड अब खत्म हो गया है। यानी ये शेयर अब ओपन मार्केट में खरीद-बेचने के लिए योग्य हो गए हैं। ये कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 44% हैं। नुवामा के मुताबिक, मंगलवार के बंद भाव के आधार पर इन शेयरों की कुल वैल्यू लगभग 10,800 करोड़ रुपये बैठती है।

प्रमोटर्स और निवेशकों की हिस्सेदारी

सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, एथर एनर्जी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 41.22% है, जो जून तिमाही के 42.09% से थोड़ी कम है। वहीं म्यूचुअल फंडों के पास कंपनी की लगभग 12.4% हिस्सेदारी है, जिसमें SBI म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड और Invesco MF प्रमुख निवेशक हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें