Stocks To Buy: 75% तक बढ़ सकता है यह सोलर स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया बड़ा दांव

Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयरों को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इसके शेयरों के लिए 4,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने ‘बुल केस’ में इस शेयर के 5,895 रुपये तक जाने की संभावना जताई है

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 9:52 AM
Story continues below Advertisement
Stocks To Buy: Motilal Oswal ने Waaree Energies पर लगाया बड़ा दांव, 75% तक बढ़ सकता है शेयर!

Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयरों को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इसके शेयरों के लिए 4,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। हालांकि, ब्रोकरेज ने ‘बुल केस’ में इस शेयर के 5,895 रुपये तक जाने की संभावना जताई है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से लगभग 75% तक की तेजी आने का अनुमान है।

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, वारी एनर्जीज के पास 5.4 गीगावाट (GW) सेल और 16.1 GW मॉड्यूल क्षमता है। साथ ही इसके पास अमेरिका में भी 2.6 GW का प्लांट है। भारत में भी कंपनी की बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 21.6% (मॉड्यूल) और 13.3% (सेल) है, जो इसे दूसरी राइवल कंपनियों से आगे रखती है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने भारत सरकार की "अप्रूव्ड लिस्ट ऑफ सेल मैन्युफैक्चरर्स" पॉलिसी के मुताबिक अपने डोमेस्टिक सेल प्लांट्स को समय रहते तैयार किया है। साथ ही, अमेरिका में भी कंपनी अपने प्लांट की क्षमता 2.8 GW से बढ़ाकर 4.2 GW करने जा रही है, जो इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक पूरी हो सकती है।


मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि Waaree Energies की पूरी सोलर वैल्यू चेन में उपस्थिति उसे एक इंटीग्रेटेड प्लेयर बनाती है, जिससे कंपनी आने वाले सालो में लगातार तेजी से बढ़ सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास इस समय ₹47,000 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक है, जबकि इसका EBITDA FY26 में ₹5,500–6,000 करोड़ के बीच रहने का अनुमान है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, FY25 से FY28 के बीच कंपनी का EBITDA 43% CAGR और शुद्ध मुनाफा 40% CAGR की दर से बढ़ सकता है। FY28 तक नए बिजनेस से कंपनी की कुल कमाई में 15% योगदान आने की संभावना है।

शेयरों का हाल

मोतीलाल ओसवाल की इस रिपोर्ट के बाद वारी एनर्जीज के शेयर आज 6 नवंबर को शुरुआती कारोबार में 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 3,396.00 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले छह महीनों में यह शेयर करीब 31 फीसदी तक बढ़ चुका है और यह अपने 1,503 रुपये के IPO प्राइस से अब तक 130% से अधिक की बढ़त दर्ज कर चुका है।

यह भी पढ़ें- Stocks to Buy: ये दो एग्रोकेमिकल स्टॉक्स दे सकते हैं 54% तक रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।