Market Cues : 25900 का सपोर्ट कायम रहने तक निफ्टी में वापसी की उम्मीद बाकी, इसके नीचे जाने पर 25840 पर होगा अगला सपोर्ट

Market Trend : बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 25900 के सपोर्ट लेवल को बनाए रखता है,तब तक आने वाले सेशन में कंसोलिडेशन के बीच निफ्टी में 26100–26300 की ओर ऊपर की चाल संभव है। हालांकि,एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि इस लेवल से नीचे की निर्णायक गिरावट निफ्टी के लिए 25840 के अहम सपोर्ट लेवल तक जाने का रास्ता खोल सकती है

अपडेटेड Dec 05, 2025 पर 9:24 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : मार्केट में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 3.52 फीसदी गिरकर 10.82 पर आ गया,जो 15 अक्टूबर के बाद सबसे निचला क्लोजिंग लेवल है। इसके साथ ही यह सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी नीचे रहा। यह बुल के लिए अच्छी स्थिति है। लेकिन इतने कम वोलैटिलिटी लेवल का मतलब यह भी हो सकता है कि किसी भी दिशा में तेज़ी से बदलाव हो सकता है

Stock market news : निफ्टी ने 4 दिसंबर को चार दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और पिछले दिन के हाई से ऊपर 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह 20-डे EMA और बोलिंगर बैंड्स की मिडलाइन (दोनों 25,970 पर) से ऊपर भी बना रहा। इसके अलावा, इंडेक्स ने पिछले दिन के लो को भी बचाया और 26,000 का लेवल फिर से हासिल कर लिया। इसलिए, जब तक इंडेक्स 25,900 को सपोर्ट के तौर पर बचाए रखता है, आने वाले सेशन में कंसोलिडेशन के बीच 26,100–26,300 की ओर ऊपर की चाल संभव है। हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक,इस लेवल से नीचे की गिरावट 25,840 का रास्ता खोल सकती है,जो एक अहम सपोर्ट लेवल है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,963, 25,925 और 25,864


पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 26,084, 26,122 और 26,183

निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया,जो वोलैटिलिटी और बीच-बीच में कंसोलिडेशन के बावजूद एक पॉजिटिव ट्रेंड दिखाता है। इंडेक्स 20- और 50-डे EMA से ऊपर बना रहा, जबकि RSI ऊपर चढ़कर 55.24 पर पहुंच गया, लेकिन अभी भी बियरिश क्रॉसओवर में है। स्टोकेस्टिक RSI भी कमजोरी दिखा रहा है। जबकि MACD ने हिस्टोग्राम में और कमजोरी के साथ बियरिश क्रॉसओवर बनाए रखा। यह सब थोड़े पॉजिटिव झुकाव के साथ चल रहे कंसोलिडेशन का संकेत है,लेकिन अभी तक कोई साफ मोमेंटम कन्फर्मेशन नहीं मिला है।

 बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59486, 59601 और 59786

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 59114, 58999 और 58813

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 59442, 60847

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 59000, 58650

बैंक निफ्टी ने डेली टाइमफ्रेम पर एक डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, जो बुल्स और बेयर्स के बीच कन्फ्यूजन दिखाता है। लेकिन इसने पिछले दो सेशन के लोअर-हाई, लोअर-लो स्ट्रक्चर को खत्म कर दिया। इंडेक्स अभी भी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जिससे पता चलता है कि चल रहे कंसोलिडेशन के बावजूद ओवरऑल ट्रेंड अभी भी बुल्स के फेवर में है। हालांकि, मोमेंटम इंडिकेटर्स कमजोर हैं, RSI 61.35 पर है और MACD और स्टोकेस्टिक RSI दोनों ही बेयरिश क्रॉसओवर बनाए हुए हैं। यह सब मोमेंटम में रुकावट का संकेत देता है, जिसमें बड़ा ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है लेकिन उसमें मजबूत भरोसा नहीं है।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

इंडिया VIX

मार्केट में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 3.52 फीसदी गिरकर 10.82 पर आ गया,जो 15 अक्टूबर के बाद सबसे निचला क्लोजिंग लेवल है। इसके साथ ही यह सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी नीचे रहा। यह बुल के लिए अच्छी स्थिति है। लेकिन इतने कम वोलैटिलिटी लेवल का मतलब यह भी हो सकता है कि किसी भी दिशा में तेज़ी से बदलाव हो सकता है।

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 4 दिसंबर को बढ़कर 0.93 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.85 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: Bandhan Bank

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: Sammaan Capital

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।