UP board exam date sheet 2026: यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र बेसब्री से बोर्ड परीक्षा की डेटशिट का इंतजार कर रहे थे। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने उनका इंतजार खत्म करते हुए बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इसके तहत 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी और इनका समापन 12 मार्च 2026 को होगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। बोर्ड के अनुसार, परीक्षार्थियों को इस बार मुख्य विषयों की तैयारी के लिए परीक्षा के दौरान पर्याप्त अंतराल मिलेगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों में पूरी की जाएंगी। 10वीं कक्षा के छात्रों की पहली परीक्षा 18 फरवरी को हिंदी विषय की होगी। वहीं, इनका अंतिम पेपर 12 मार्च को कृषि विषय का होगा। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी को सामान्य हिंदी से शुरू होगी और 12 मार्च को कंप्यूटर विषय की परीक्षा के साथ संपन्न होगी। आइए जानें दो कक्षाओं की परीक्षा की अन्य जानकारी
