Get App

UP board exam date sheet 2026: 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से होगी शुरू, 12 मार्च को होगा लास्ट एग्जाम

UP board exam date sheet 2026: 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही छात्रों का डेटशीट का इंतजार भी खत्म हो गया है। अब वो अपने अंतिम रणनीति के अनुसार तैयारी शुरू कर सकेंगे। आइए जानें

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 1:19 PM
UP board exam date sheet 2026: 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से होगी शुरू, 12 मार्च को होगा लास्ट एग्जाम
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों में पूरी की जाएंगी।

UP board exam date sheet 2026: यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र बेसब्री से बोर्ड परीक्षा की डेटशिट का इंतजार कर रहे थे। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने उनका इंतजार खत्म करते हुए बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इसके तहत 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी और इनका समापन 12 मार्च 2026 को होगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। बोर्ड के अनुसार, परीक्षार्थियों को इस बार मुख्य विषयों की तैयारी के लिए परीक्षा के दौरान पर्याप्त अंतराल मिलेगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों में पूरी की जाएंगी। 10वीं कक्षा के छात्रों की पहली परीक्षा 18 फरवरी को हिंदी विषय की होगी। वहीं, इनका अंतिम पेपर 12 मार्च को कृषि विषय का होगा। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी को सामान्य हिंदी से शुरू होगी और 12 मार्च को कंप्यूटर विषय की परीक्षा के साथ संपन्न होगी। आइए जानें दो कक्षाओं की परीक्षा की अन्य जानकारी

52 लाख से अधिक पंजीकृत परीक्षार्थी 

इस साल कुल 52,30,297 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 27,50,945 छात्र हैं। इनमें 14,38,682 छात्र और 13,12,263 छात्राएं हैं। जबकि, इंटर में 24,79,352 छात्र हैं। इनमें 13,03,012 बालक और 11,76,340 बालिकाएं  शामिल हैं। बोर्ड ने सभी विद्यालयों को समय से तैयारी पूर्ण करने और प्रैक्टिकल्स के आयोजन के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

यूपी बोर्ड डेटशीट – 18 फरवरी 2026

प्रात: 8:30-11:45 बजे तक – हिंदी

सायं 2:00 – 5:15 — प्रारम्भिक हिंदी

19 फरवरी 2026 (गुरुवार)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें