Get App

UP Board Exams: परीक्षा केंद्र तय करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच करनी होगी फाइनल, ऑनलाइन तय होंगे परीक्षा केंद्र

UP Board Exams: राज्य शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर चुका है। यह प्रक्रिया 10 नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों का चयन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 7:43 PM
UP Board Exams: परीक्षा केंद्र तय करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच करनी होगी फाइनल, ऑनलाइन तय होंगे परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्रों के संबंध में जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को गाइडलाइन जारी की गई है।

UP Board Exam 2026 Center: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। बोर्ड छात्रों के लिए नकल विहीन, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण परीक्षाएं करवाना चाहता है। इसके लिए उसने अभी से कमर कस ली है और परीक्षा केंद्रों की चयन प्रक्रिया के साथ शुरुआत करने जा रहा है। इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। ये प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी और 30 दिसंबर तक चलेगी।

पांच सदस्यीय समिति बनाएंगे डीएम

परिषद ने परीक्षा केंद्रों संबंध में जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत सभी तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। यह समितियां जिलाधिकारी द्वारा बनाई जाएंगी। इसमें केंद्रों का चयन आनलाइन माध्यम से किया जाएगा। जिन कालेजों को केंद्र बनाया जाएगा, उनके प्रधानाचार्य गाइड लाइन के तहत तय सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।

समिति के सदस्य परीक्षा केंद्रों की करेंगे जांच

चुने गए परीक्षा केंद्रों को अपने स्कूल के भौतिक संसाधन और सुविधाओं की जानकारी जैसे कॉलेज में परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता, फर्नीचर, बिजली, पानी, शौचालय, सीसीटीवी की उपलब्धता, प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए लॉकर, कॉलेज तक आवाजाही के रास्ते की स्थिति उपलब्ध करानी होगी। तहसील स्तरीय समिति के सदस्य केंद्र पर पहुंचकर सुविधाओं का सत्यापन करेंगे।

इन बातों का रखा जाएगा ध्यान

किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या 250 से कम और 2200 से अधिक नहीं होगी। यूपी बोर्ड के अंतर्गत संचालित कालेजों में पढ़ने वाली छात्राओं का परीक्षा केंद्र सात किलोमीटर से अधिक दूरी पर नहीं बनाया जाएगा। उनकी परीक्षा स्वकेंद्र कराई जाएगी, ऐसी स्थिति नहीं होने पर घर से सात किलोमीटर की दूरी तक दूसरे कालेज में उनकी परीक्षा होगी। इसके अलावा 40% तक दिव्यांग छात्र-छात्राओं का कालेज केंद्र बना है तो इनकी परीक्षा स्वकेंद्र कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र की जियो लोकेशन भी जांची जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें