ICAI CA September Result Out: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए के सितंबर के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के नतीजे आज यानी सोमवार, 03 नवंबर 2025 को घोषित कर दिए हैं। सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी सितंबर के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थ। इंस्टीट्यूट ने उनके इस इंतजार को खत्म कर दिया है। सीए फाइनल का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in और icaiexam.icai.org पर जारी किए गए हैं। परीक्षा देने वाले योग्य छात्र रोल नंबर और पंजीकरण विवरण की मदद से इसे चेक कर सकते हैं। बता दें, नतीजे उम्मीद से पहले ही जारी कर दिए गए। सीए संस्थान ने पहले घोषणा की थी कि सीए इंटर और फाइनल के नतीजे दोपहर 2 बजे और फाउंडेशन के नतीजे शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे।
आईसीएआई के नियमों के अनुसार, फाउंडेशन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सीए कोर्स के अगले चरण के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे। संस्थान विस्तृत स्कोरकार्ड और सफल उम्मीदवारों की सूची भी जारी करेगा। इसके बाद योग्य उम्मीदवार सीए इंटरमीडिएट कोर्स में दाखिला ले सकेंगे या अगले चरण की जरूरी प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।
आईसीएआई निकट भविष्य में उत्तीर्णता प्रमाणपत्र (Pass Certificate) और डुप्लिकेट दस्तावेज प्राप्त करने की प्रक्रिया भी घोषित करेगा। उम्मीदवार ध्यान दें, कि वे किसी भी प्रमाणपत्र, रैंक या दस्तावेज से संबंधित अपडेट के लिए केवल संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट और निर्देशों पर ही भरोसा करें।
हर विषय में कम से कम 40 अंक प्राप्त करने वाले और कुल 50% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। सितंबर 2025 सत्र में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को आईसीएआई द्वारा ‘पास विद डिस्टिंक्शन’ की उपाधि प्रदान की जाएगी।