भारत की 7 यूनिवर्सिटी ने बनाई टॉप 100 में जगह, एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी

QS Asia University Rankings 2026 : इसके अलावा, IIT रुड़की और IIT गुवाहाटी भी टॉप 150 की सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं। यह उपलब्धि दिखाती है कि भारत की उच्च शिक्षा संस्थाएँ लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर रही हैं

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 8:05 PM
Story continues below Advertisement
QS World University Rankings 2026 में भारत के इन यूनिवर्सिटीज ने टॉप 100 में जगह बनाई है

भारत ने QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बार भारत की सात यूनिवर्सिटियां एशिया की टॉप 100 सूची में शामिल हुई हैं। इनमें पांच IIT—दिल्ली, मद्रास, बॉम्बे, कानपुर और खड़गपुर—का नाम शामिल है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT दिल्ली) ने 78.6 स्कोर के साथ 59वीं रैंक हासिल की है और यह भारत का सबसे ऊंची रैंक वाला संस्थान बना है। रिपोर्ट के अनुसार, IIT दिल्ली ने रिसर्च, पढ़ाई का अनुभव और स्टूडेंट्स की नौकरी पाने की क्षमता जैसे मुख्य क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है।

दूसरी ओर, IISc बैंगलोर ने 76.5 स्कोर के साथ 64वीं रैंक प्राप्त की है। इस संस्थान ने खास तौर पर रिसर्च साइटेशन और अकादमिक प्रतिष्ठा में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा, IIT रुड़की और IIT गुवाहाटी भी टॉप 150 की सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं। यह उपलब्धि दिखाती है कि भारत की उच्च शिक्षा संस्थाएँ लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर रही हैं।

यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारतीय संस्थान

  • रैंक 59 — IIT दिल्ली (स्कोर 78.6)
  • रैंक 64 — IISc बैंगलोर (स्कोर 76.5)
  • रैंक 70 — IIT मद्रास (स्कोर 75.1)
  • रैंक 71 — IIT बॉम्बे (स्कोर 75.0)
  • रैंक 77 — IIT कानपुर (स्कोर 73.4)
  • रैंक 77 — IIT खड़गपुर (स्कोर 73.4)
  • रैंक 114 — IIT रुड़की (स्कोर 66.2)
  • रैंक 115 — IIT गुवाहाटी (स्कोर 66.1)
  • रैंक 156 — वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT), वेल्लोर, भारत (स्कोर 57.7)
  • रैंक 206 — मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल, कर्नाटक (स्कोर 50.7)


QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026

2026 की QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ़ हांगकांग पहले स्थान पर रही है। इसके बाद दूसरे स्थान पर पेकिंग यूनिवर्सिटी है। वहीं, सिंगापुर की दो यूनिवर्सिटी — NUS और NTU — तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से हैं। QS की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस साल की रैंकिंग में एशिया की 1,500 से ज़्यादा यूनिवर्सिटियों का मूल्यांकन किया गया। हांगकांग यूनिवर्सिटी ने सभी मुख्य पैरामीटर में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पेकिंग यूनिवर्सिटी को मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया। साथ ही, सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (NTU) और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर (NUS) तीसरे स्थान पर बराबरी पर रहीं। यह रैंकिंग बताती है कि एशिया की यूनिवर्सिटियाँ रिसर्च, शिक्षण और ग्लोबल एक्सपोज़र में लगातार बेहतर कर रही हैं।

टॉप-10 रैंकिग

  • रैंक 1 – द यूनिवर्सिटी ऑफ़ हांगकांग
  • रैंक 2 – पेकिंग यूनिवर्सिटी
  • रैंक 3 – नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर (NTU सिंगापुर)
  • रैंक 3 – नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर (NUS)
  • रैंक 5 – फुडान यूनिवर्सिटी
  • रैंक 6 – द हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • रैंक 7 – सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (CityUHK)
  • रैंक 8 – द चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (CUHK)
  • रैंक 9 – सिंघुआ यूनिवर्सिटी
  • रैंक 10 – द हांगकांग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।