Income Tax comic series: छात्रों को इनकम टैक्स पढ़ाएंगे मोटू पतलू, 5 भाषाओं और 8 विषयों में जारी हुई आयकर कॉमिक सिरीज

Income Tax comic series: सीबीएसई बोर्ड ने इनकम टैक्स विभाग के साथ मिलकर छात्रों के लिए एक नई और मजेदार पहल की है। आयकर की मुश्किल बातों को आसान तरीके से समझाने में मोटू पतलू की मदद ली जाएगी। इसके लिए पांच भाषाओं में मोटू पतलू कॉमिक सिरीज पेश की है। आइए जानें इसके बारे में

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement
यह सिरीज कई भारतीय भाषाओं में पेश की गई है और इसमें आयकर के आठ विषयों को शामिल किया गया है।

Income Tax comic series: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों को इनकम टैक्स का मुश्किल ढांचा समझाने के लिए मोटू पतलू की मदद ले रहा है। सीबीएसई ने आयकर विभाग के साथ मिलकर ये पहल की है। छात्रों को आयकर की धारणा और उसकी बारिकियों को आसान भाषा में समझाना ही इस पहल का मकसद है। आयकर विभाग की मदद से ‘कर साक्षरता’ पर कॉमिक सिरीज पेश की है। यह सिरीज कई भारतीय भाषाओं में पेश की गई है और इसमें आयकर के आठ विषयों को शामिल किया गया है। प्रकाशन एवं प्रचार निदेशालय की ओर से 'आजादी का अमृत महोत्सव' पहल के तहत इसे पेश किया गया है। बोर्ड ने छात्रों को आयकर के बारे में जागरूक करने के लिए स्कूलों को ये कॉमिक सिरीज पेश करने का निर्देश दिया है। आइए इसके बारे में और जानते हैं।

कैसे डाउनलोड करें कॉमिक सिरीज

मोटू पतलू कॉमिक सिरीज को कोई भी डाउनलोड कर सकता है। इसके लिए आयकर विभाग की वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर पब्लिसिटी कैंपेन्स टैब में जाना है। इसके ड्रॉपडाउन मेन्यू में कॉमिक बुक्स ऐंड ई बुक्स का सबसे आखिरी विकल्प है। इस पर क्लिक करने पर पूरी सिरीज का पीडिएल लिंक आपके सामने आ जाएगा। सभी आठ सेट का लिंक पांच भारतीय भाषाओं में यहां दिया गया है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से उस भाषा के लिंक पर क्लिक कर कॉमिक पढ़ या डाउनलोड कर सकते हैं।

पांच भाषाओं में पेश की कॉमिक

इनकम टैक्स के प्रति स्कूली छात्रों को जागरूक करने के लिए सीबीएसई की ओर से मोटू व पतलू कॉमिक सीरीज पांच भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, तमिल और गुजराती भाषाओं में प्रकाशित की गई है। उम्मीदवार अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं।

आठ विषय शामिल


सीबीएसई और आयकर विभाग के सहयोग शुरू की गई मोटू व पतलू आयकर कॉमिक सीरीज में कुल आठ विषय शामिल किए गए हैं।

  • मोटू पतलू कानून का पालन करना
  • हमारा भारत महान
  • मोटू पतलू साथ मिलकर आगे बढ़ना
  • मोटू पतलू और ऑनलाइन लाइफ
  • मोटू पतलू डर के आगे जीत
  • मोटू पतलू इनकम टैक्स की कहानी
  • मोटू पतलू टैक्स परी
  • मोटू पतलू पैन कार्ड की कहानी

कॉमिक सिरीज का मकसद

सीबीएसई द्वारा शुरू की गई कॉमिक पुस्तकों का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों को इनकम टैक्स के प्रति जागरूक करना और देश के विकास के लिए इनकम टैक्स के महत्व को समझाना है, ताकि स्कूली छात्रों में भविष्य के लिए इनकम टैक्स के प्रति जागरूकता विकसित की जा सकें।

सीबीएसई ने क्या कहा

सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक स्कूली छात्रों को इनकम टैक्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सभी स्कूलों को यह किताबें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ साझा करने के निर्देश दिए गए हैं।

JEE Main Registration 2026: आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हुआ पंजीकरण, जानिए आवेदन करने का तरीका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।