IIM CAT Admit Card 2025: आज नहीं 12 नवंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड, जानें कहां से और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

IIM CAT Admit Card 2025: आईआईएम कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी नहीं होंगे। इसके लिए अब 12 नवंबर की तारीख तय की गई है। परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के लिए अभी और इंतजार करना होगा। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 6:12 PM
Story continues below Advertisement
कैट 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

IIM CAT Admit Card 2025: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में एमबीए के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के प्रवेश पत्र आज जारी नहीं किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को और इंतजार करना होगा। आईआइएम कोझिकोड इस साल कैट परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इसने कैट एडमिट कार्ड 2025 के रिलीज होने की तारीख आगे बढ़ा दी है, जिसका नोटिस आधिकरिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर देखा जा सकता है। संस्थान ने प्रवेश पत्र जारी करने के लिए 12 नवंबर की तारीख तय की है। एक बार लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड को 30 नवंबर तक डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें पहले एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी होने वाले थे।

इस दिन होगी परीक्षा

कैट 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित की जाएगी। कैट लगभग 170 परीक्षा शहरों में फैले परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

इस दिन होगा मॉक टेस्ट

परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने और परीक्षा के प्रारूप से अभ्यर्थियों को परिचित कराने के लिए आईआईएम की ओर से 12 नवंबर को आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर मॉक टेस्ट जारी कर दिया जाएगा।

पहले जांचें फिर इस तरह करें डाउनलोड


  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
  • अब अपने एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  • आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

नोटिस देखने के लिए अपनाएं ये स्टेप

कैट से संबंधित सभी नोटिस आधिकारिक वेबासइट पर ही जारी किए जाते हैं। इसलिए सबसे पहले इसे देखें। इसके बाद know more वाले सेक्शन में 'CAT 2025 Media Release Admit Card' पर क्लिक करें। इसके बाद नोटिस खुल जाएंगे, जिन्हें अब चेक किया जा सकता है।

भारत की 7 यूनिवर्सिटी ने बनाई टॉप 100 में जगह, एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।