भारत ने QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बार भारत की सात यूनिवर्सिटियां एशिया की टॉप 100 सूची में शामिल हुई हैं। इनमें पांच IIT—दिल्ली, मद्रास, बॉम्बे, कानपुर और खड़गपुर—का नाम शामिल है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT दिल्ली) ने 78.6 स्कोर के साथ 59वीं रैंक हासिल की है और यह भारत का सबसे ऊंची रैंक वाला संस्थान बना है। रिपोर्ट के अनुसार, IIT दिल्ली ने रिसर्च, पढ़ाई का अनुभव और स्टूडेंट्स की नौकरी पाने की क्षमता जैसे मुख्य क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है।
