Get App

भारत की 7 यूनिवर्सिटी ने बनाई टॉप 100 में जगह, एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी

QS Asia University Rankings 2026 : इसके अलावा, IIT रुड़की और IIT गुवाहाटी भी टॉप 150 की सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं। यह उपलब्धि दिखाती है कि भारत की उच्च शिक्षा संस्थाएँ लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 8:05 PM
भारत की 7 यूनिवर्सिटी ने बनाई टॉप 100 में जगह, एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी
QS World University Rankings 2026 में भारत के इन यूनिवर्सिटीज ने टॉप 100 में जगह बनाई है

भारत ने QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बार भारत की सात यूनिवर्सिटियां एशिया की टॉप 100 सूची में शामिल हुई हैं। इनमें पांच IIT—दिल्ली, मद्रास, बॉम्बे, कानपुर और खड़गपुर—का नाम शामिल है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT दिल्ली) ने 78.6 स्कोर के साथ 59वीं रैंक हासिल की है और यह भारत का सबसे ऊंची रैंक वाला संस्थान बना है। रिपोर्ट के अनुसार, IIT दिल्ली ने रिसर्च, पढ़ाई का अनुभव और स्टूडेंट्स की नौकरी पाने की क्षमता जैसे मुख्य क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है।

दूसरी ओर, IISc बैंगलोर ने 76.5 स्कोर के साथ 64वीं रैंक प्राप्त की है। इस संस्थान ने खास तौर पर रिसर्च साइटेशन और अकादमिक प्रतिष्ठा में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा, IIT रुड़की और IIT गुवाहाटी भी टॉप 150 की सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं। यह उपलब्धि दिखाती है कि भारत की उच्च शिक्षा संस्थाएँ लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर रही हैं।

यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारतीय संस्थान

  • रैंक 59 — IIT दिल्ली (स्कोर 78.6)
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें