जब बात सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न की आती है तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) दोनों लोकप्रिय निवेश विकल्प होते हैं। लेकिन लंबे निवेश के लिहाज से इनके बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर होते हैं, जिन्हें समझना जरूरी है।

जब बात सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न की आती है तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) दोनों लोकप्रिय निवेश विकल्प होते हैं। लेकिन लंबे निवेश के लिहाज से इनके बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर होते हैं, जिन्हें समझना जरूरी है।
सबसे बड़ी खासियत पीपीएफ की यह है कि यह सरकार द्वारा समर्थित होती है और इसमें मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है। 15 साल के लॉक-इन पीरियड के बाद आप पूरी रकम निकाल सकते हैं और अवधि बढ़ाने का विकल्प भी होता है। पीपीएफ की सालाना ब्याज दर लगभग 7.1% होती है जो अधिकांश बैंकों के एफडी ब्याज दर से थोड़ी अधिक है। इसमें न्यूनतम निवेश ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख प्रति वर्ष कर सकते हैं।
वहीं एफडी में आपको लचीली निवेश अवधि मिलती है, जो कुछ दिनों से लेकर कई वर्षों तक हो सकती है। एफडी में निवेश की शुरुआत कुछ हजार रुपये से हो सकती है और कई बार प्रीमैच्योर विदड्रॉल की सुविधा भी मिलती है, हालांकि उस पर दंड शुल्क लगता है। एफडी की ब्याज दर बैंक और अवधि के आधार पर 6% से 7% तक होती है, और यह ब्याज कर योग्य होता है, हालांकि 5 साल की कर बचत वाली एफडी में टैक्स लाभ भी देता है।
अगर आपकी प्राथमिकता फ्लेक्सिबल है और आप कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो एफडी बेहतर विकल्प हो सकता है। वहीं, जो लोग लंबी अवधि के लिए पैसा बचाना चाहते हैं और टैक्स बचत के साथ ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए पीपीएफ सही रहेगा।
दोनों विकल्प सुरक्षित हैं और जोखिम कम होता है, लेकिन आपके वित्तीय लक्ष्य, निवेश अवधि और टैक्स बचत की जरूरत के आधार पर चुनाव करना चाहिए। कुछ निवेशक दोनों में परिमाण डाल कर अपने पोर्टफोलियो में संतुलन बनाते हैं।
इस प्रकार, यदि आप स्थिर लंबी अवधि के निवेश और टैक्स बचत को महत्व देते हैं तो पीपीएफ, और अगर आप फ्लेक्सिबिलिटी और कम समय में रिटर्न चाहते हैं तो एफडी बेहतर निवेश विकल्प साबित होगा। दोनों ही तरीके से आपकी जमा पूंजी सुरक्षित और बढ़ोतरी वाली रहती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।