Get App

Credit Card Scam: क्रेडिट कार्ड लिमिट अपग्रेड के नाम पर बढ़ रहा फ्रॉड, एक OTP से लाखों की चोरी का खतरा

Credit Card Scam: क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर स्कैमर्स एक OTP के जरिए आपकी धनराशि चोरी कर रहे हैं, इसलिए बैंक कभी भी फोन पर आपकी पूरी डिटेल्स या OTP मांगता है। इस फ्रॉड से बचने के लिए संदिग्ध कॉल और लिंक से सावधान रहना बहुत जरूरी है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 9:52 PM
Credit Card Scam: क्रेडिट कार्ड लिमिट अपग्रेड के नाम पर बढ़ रहा फ्रॉड, एक OTP से लाखों की चोरी का खतरा

आजकल स्कैमर्स (धोखेबाजों) ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक नया तरीका खोज लिया है, जिससे वे सिर्फ एक OTP के जरिए आपके खाते से बड़ी रकम उड़ा लेते हैं। ये धोखेबाज फोन या मैसेज के माध्यम से फोन कर, खुद को बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी का कर्मचारी बताकर आपको फंसाते हैं। वे आपको यह विश्वास दिलाते हैं कि आपकी कार्ड लिमिट बढ़ जाएगी और इसके लिए एक लिंक भेजते हैं।

कैसे होता है यह फ्रॉड?

लिंक पर क्लिक करने के बाद जो फॉर्म भरना होता है वह आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स चोरी कर जाता है। इसके बाद, जब आपको एक OTP भेजा जाता है, तो आप उसे धोखे में आकर स्कैमर्स को दे देते हैं। OTP के जरिए वे तुरंत आपके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं। कई बार यह रकम लाखों तक पहुँच जाती है, जो पीड़ितों के लिए भारी नुकसान साबित होती है।

कैसे बचें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें