आजकल स्कैमर्स (धोखेबाजों) ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक नया तरीका खोज लिया है, जिससे वे सिर्फ एक OTP के जरिए आपके खाते से बड़ी रकम उड़ा लेते हैं। ये धोखेबाज फोन या मैसेज के माध्यम से फोन कर, खुद को बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी का कर्मचारी बताकर आपको फंसाते हैं। वे आपको यह विश्वास दिलाते हैं कि आपकी कार्ड लिमिट बढ़ जाएगी और इसके लिए एक लिंक भेजते हैं।
