Get App

Senior Citizen Savings Scheme: यहां लगाएं रिटायरमेंट का पैसा, सरकारी गारंटी के साथ मिलेगा तगड़ा ब्याज; समझिए पूरा कैलकुलेशन

Senior Citizen Savings Scheme: सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) रिटायर लोगों के लिए एक सुरक्षित इनकम विकल्प है। सरकारी गारंटी के साथ 8.2% सालाना ब्याज देती है, जो हर तीन महीने में अकाउंट में आता है। जानिए नियम, कैलकुलेशन और टैक्स फायदे।

Suneel Kumarअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 3:01 PM
Senior Citizen Savings Scheme: यहां लगाएं रिटायरमेंट का पैसा, सरकारी गारंटी के साथ मिलेगा तगड़ा ब्याज; समझिए पूरा कैलकुलेशन
SCSS में निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स डिडक्शन के लिए योग्य है।

Senior Citizen Savings Scheme: सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम यानी SCSS रिटायर लोगों के लिए एक भरोसेमंद और सुरक्षित इनकम का जरिया है। इसमें मिलने वाला ब्याज हर तीन महीने में सीधे बैंक अकाउंट में आ जाता है। इससे दवाइयों, बिजली बिल या इंश्योरेंस प्रीमियम जैसी जरूरतें पूरी करना आसान हो जाता है। चूंकि, यह भारत सरकार की योजना है, इसलिए इसमें पूंजी और ब्याज दर दोनों सुरक्षित रहती हैं। इस पर मौजूदा ब्याज दर 8.2% सालाना है।

कौन कर सकता है SCSS में निवेश?

इस स्कीम में 60 साल या उससे अधिक उम्र के भारतीय नागरिक अकाउंट खोल सकते हैं। जो लोग 55 से 60 साल की उम्र में वांलटरी रिटायरमेंट (VRS) या सुपरएन्नुएशन ले चुके हैं, वे भी कुछ शर्तों के साथ पात्र होते हैं।

SCSS में न्यूनतम निवेश ₹1,000 से किया जा सकता है। वहीं, अधिकतम सीमा सभी खातों को मिलाकर ₹30 लाख है। खाता अकेले या जीवनसाथी के साथ संयुक्त रूप से खोला जा सकता है। आप डाकघर या किसी भी बैंक शाखा में जाकर आसानी से अकाउंट खुलवा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें