Senior Citizen Savings Scheme: सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम यानी SCSS रिटायर लोगों के लिए एक भरोसेमंद और सुरक्षित इनकम का जरिया है। इसमें मिलने वाला ब्याज हर तीन महीने में सीधे बैंक अकाउंट में आ जाता है। इससे दवाइयों, बिजली बिल या इंश्योरेंस प्रीमियम जैसी जरूरतें पूरी करना आसान हो जाता है। चूंकि, यह भारत सरकार की योजना है, इसलिए इसमें पूंजी और ब्याज दर दोनों सुरक्षित रहती हैं। इस पर मौजूदा ब्याज दर 8.2% सालाना है।
