OLED vs QLED vs Mini-LED: अगर आप नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले सबके मन में एक ही सवाल उठता है कि डिस्प्ले कैसी होनी चाहिए? टीवी खरीदने के लिए शोरूम में जाते ही आपको OLED, QLED और Mini-LED जैसे ऑप्शन दिखने लगते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इन टेक्नोलॉजी के बारे में नहीं जानते हैं या फिर इन्हें नजरंदाज कर देते हैं। सही टीवी चुनने के लिए आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि OLED, QLED और Mini-LED में क्या अंतर है? तो चलिए, फिर इनके बीच के अंतर को आसान भाषा में समझते हैं।
