Get App

Investment Tips: फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा ये 5 निवेश विकल्प हो सकते हैं बेहतर, जरूर करें इनवेस्ट

Investment Tips: फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले अब निवेशकों के पास बेहतर विकल्प हैं जैसे सरकारी और कॉर्पोरेट बॉन्ड, NBFC FDs, डेट म्यूचुअल फंड्स और सोवरेन गोल्ड बॉन्ड्स, जो अधिक रिटर्न और लचीलापन देते हैं। ये विकल्प इनफ्लेशन के साथ तालमेल बिठाते हुए सुरक्षित निवेश की सुविधा भी प्रदान करते हैं।​

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 3:25 PM
Investment Tips: फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा ये 5 निवेश विकल्प हो सकते हैं बेहतर, जरूर करें इनवेस्ट

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भारत में एक लोकप्रिय निवेश विकल्प है क्योंकि यह सुरक्षित होता है और निश्चित ब्याज दिलाता है। लेकिन वर्तमान आर्थिक माहौल और बदलती वित्तीय जरूरतों को देखते हुए, निवेशक अब FD के अलावा भी कई ऐसे विकल्प देख रहे हैं जो बेहतर रिटर्न, फ्लेक्सिबल और टैक्स लाभ देते हैं। 2025 में FD के अलावा निवेश के लिए कुछ नए और बेहतर विकल्प हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है।

सरकार द्वारा समर्थित बॉन्ड्स

सरकारी बॉन्ड जैसे कि गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (G-Secs) और ट्रेजरी बिल्स (T-Bills) निवेशकों को लगभग क्रेडिट रिस्क फ्री निवेश का मौका देते हैं। इन बॉन्ड की अवधि और ब्याज दर के अनुसार रिटर्न मिलता है, जो आमतौर पर 7-8% के बीच होता है। RBI की 'रिटेल डायरेक्ट स्कीम' के तहत निवेश करना आसान हो गया है, जिससे ये विकल्प खासतौर पर सस्ता और सुरक्षित माना जाता है।

कॉर्पोरेट बॉन्ड्स और कॉर्पोरेट FD

कॉर्पोरेट बॉन्ड्स में निवेश से FD की तुलना में बेहतर रिटर्न मिलते हैं, जो लगभग 9-11% तक हो सकते हैं। हालांकि इसमें क्रेडिट और इंटरेस्ट रेट रिस्क रहता है, इसलिए कंपनियों की वित्तीय स्थिति का विश्लेषण करना जरूरी है। इसके अलावा, कॉर्पोरेट FD भी बेहतर ब्याज दर के साथ एक विकल्प हैं, लेकिन इनपर सरकारी बीमा नहीं होता, इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें