Murder in Punjab: पंजाब में एक और कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पंजाब के लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक में कबड्डी खिलाफ गुरविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, मंगलवार (4 नवंबर) देर रात चार नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और 23 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह एवं उसके दोस्तों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय गुरविंदर और उनके दोस्त धर्मवीर और लवप्रीत सिंह गांव के एक मेडिकल स्टोर के पास सामुदायिक कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे।
