Rahul Gandhi Vote Chori: 'Gen Z को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं'; राहुल गांधी के 'H बम' आरोपों पर BJP का पलटवार

Rahul Gandhi Vote Chori: केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिजूल की बातें कर रहे हैं। वह अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झूठे और अतार्किक दावे कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (5 नवंबर) को दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिए 'वोट चोरी' की गई

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
बीजेपी ने कहा कि यदि कोई अनियमितता है तो राहुल गांधी को चुनाव आयोग में अर्जी दायर करनी चाहिए

Rahul Gandhi Vote Chori: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार (5 नवंबर) को दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिए 'वोट चोरी' की गई। उनके दावे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में दो दिन बाद मतदान है। लेकिन आज राहुल गांधी हरियाणा की कहानी सुना रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि बिहार में तो मुद्दा बचा ही नहीं। इसलिए ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा गढ़ा जा रहा है।

'राहुल गांधी फिजूल की बातें कर रहे हैं'

रिजिजू ने आगे कहा कि राहुल गांधी फिजूल की बातें कर रहे हैं। वह अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झूठे और अतार्किक दावे कर रहे हैं। हरियाणा में वोट चोरी के आरोपों पर कहा, "राहुल गांधी विदेश जाकर देश, लोकतंत्र और संस्थाओं को बदनाम करते हैं।" रिजिजू ने आगे कहा, "भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर राहुल गांधी जो खेल खेल रहे हैं, वह कभी सफल नहीं होगा।" केंद्रीय मंत्री ने कहा, "राहुल गांधी जेन जेड को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस देश का युवा समझदार है और प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है।"


किरेन रिजिजू ने कहा, "पिछले संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी, एक महिला की तस्वीर टी-शर्ट पर छपवाकर पूरे संसद परिसर में घूमते रहे और उसके नाम को उछाला। शाम तक उस महिला ने ही राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई। और अब, अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी फिर से प्रेस वार्ता कर रहे हैं। बिहार में दो दिन बाद मतदान है, लेकिन आज राहुल गांधी हरियाणा की कहानी सुना रहे थे। इससे साफ है कि बिहार में तो मुद्दा बचा ही नहीं, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा गढ़ा जा रहा है।"

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "उन्होंने (राहुल गांधी) कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत रही थी। 2004 के चुनाव के दौरान भी एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल भाजपा और एनडीए को जिता रहे थे, लेकिन मतगणना के नतीजों में एनडीए हार गई। हमने परिणाम को स्वीकार किया और यूपीए को बधाई दी, लेकिन हमने चुनाव आयोग को गाली नहीं दी। लोकतंत्र में जीत और हार, दोनों को स्वीकार करना पड़ता है। लेकिन एग्जिट पोल जब कांग्रेस के पक्ष में होता है, तब वाहवाही करते हैं और जब विरोध में जाता है, तब मीडिया को गाली देते हैं।"

बीजेपी नेता ने आगे कहा, "हरियाणा में चुनाव चल रहा था, तब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने खुद कहा था कि कांग्रेस वहां नहीं जीत पाएगी, क्योंकि उसके अपने नेता ही पार्टी को हराना चाहते हैं। इसके बाद कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने इस्तीफा देकर साफ कहा कि कांग्रेस हरियाणा में इसलिए हारी क्योंकि उसके नेता ही जमीन पर काम नहीं कर रहे थे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने माना कि कांग्रेस पार्टी में ग्रासरूट स्तर पर तालमेल ही नहीं है, फिर कांग्रेस कैसे जीत सकती है? उनके अपने नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस अपनी वजह से हारी है, जबकि राहुल गांधी का ये कहना कि वो वोट चोरी से हारे, इस पर आखिर कौन भरोसा करेगा?"

राहुल गांधी ने क्या कहा?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों से कहा, "मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है। एक पूरे राज्य (के चुनाव ) को चुरा लिया गया।" उन्होंने कहा कि सभी सर्वेक्षणों में हरियाणा में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई गई थी, लेकिन नतीजे एकदम उलट आए। गांधी ने कहा, "मैं जेन जी से कहना चाहता हूं कि देखिये कि कैसे आपके भविष्य की चोरी की जा रही है।" उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान का वीडियो दिखाया जिसमें सैनी ने सरकार बनाने की व्यवस्था होने की बात की थी।

राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में पांच अलग-अलग तरीकों से 25,41,144 फर्जी मतों से वोट चोरी की गई। हरियाणा में अक्टूबर, 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP ने कुल 90 सीटों में से 48 सीट हासिल करके लगातार जीत हासिल की थी। कांग्रेस को 37 सीट मिली थीं।

ये भी पढ़ें- Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क के मेयर बने जोहरान ममदानी ने नेहरू को किया याद, अमेरिका में 'धूम मचा ले...' गाने की गूंज

इससे पहले, राहुल गांधी ने बीते 18 सितंबर को दावा किया था कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार लोकतंत्र की हत्या करने वालों तथा वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि ज्ञानेश कुमार को ऐसे लोगों को संरक्षण देना बंद करना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को निराधार बताया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।