Get App

Home Loan EMI:होम लोन की EMI कम करने के आसान तरीके, बड़े बचत के लिए सरल उपाय

Home Loan EMI: होम लोन की EMI कम करने के लिए ब्याज दर कम कराना, प्रीपेमेंट करना, डाउन पेमेंट बढ़ाना और बैलेंस ट्रांसफर करना प्रभावी उपाय हैं। ये तरीके मासिक किस्तों को सरल बनाते हैं और कुल ब्याज भुगतान में भी बचत करते हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 4:49 PM
Home Loan EMI:होम लोन की EMI कम करने के आसान तरीके, बड़े बचत के लिए सरल उपाय

घर खरीदना हर व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन होम लोन की EMI का बोझ अक्सर वित्तीय तनाव बढ़ा देता है। यदि आप भी अपने होम लोन की EMI कम करना चाहते हैं तो कुछ सरल और प्रभावी उपाय हैं जिनसे बड़ी बचत की जा सकती है।

सबसे पहले, अपने मौजूदा लोन की ब्याज दर जरूर चेक करें। यदि आपकी क्रेडिट प्रोफाइल बेहतर हुई है या मार्केट में ब्याज दरें घटीं हैं, तो अपने बैंक से रेट रीसेट की मांग करें। छोटे से कटौती से भी EMI में फर्क पड़ता है। यदि आपका बैंक मौजूदा दर मैच नहीं करता तो दूसरे बैंक के ऑफर देखिए और बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प सोचिए।

अपने प्रिंसिपल का प्रीपेमेंट करें। बोनस, टैक्स रिफंड या अतिरिक्त आमदनी से कभी भी प्रिंसिपल का कुछ हिस्सा चुकाएं। इससे बचे हुए लोन पर ब्याज कम लगेगा और कुल अवधि भी घटेगी। आप EMI कम रख सकते हैं या लोन की अवधि छोटी कर सकते हैं, जो आपकी वित्तीय स्थिति पर निर्भर करता है।

यदि मासिक दबाव ज्यादा है, तो अपनी लोन की अवधि बढ़ाने का भी विकल्प है ताकि EMI कम हो जाए। यह अस्थायी उपाय है, जिसके बाद अपनी आय बढ़ने पर वापस अवधि कम कर सकते हैं। ज्यादा डाउन पेमेंट देने वाले को अक्सर बेहतर ब्याज दर मिलती है, इसलिए हो सके तो लोन लेने के समय ज्यादा डाउन पेमेंट दें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें