Get App

Stock in Focus: एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: एनर्जी और माइनिंग सेक्टर को सेवाएं देने वाली कंपनी को Mahanadi Coalfields से ₹459 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ओडिशा में कोल हैंडलिंग प्लांट बनाएगी। इससे कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 11:09 PM
Stock in Focus: एनर्जी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक
Asian Energy Services Ltd के शेयर मंगलवार को NSE पर 3.34% बढ़कर ₹343.65 पर बंद हुए।

Stock in Focus: एनर्जी और माइनिंग सेक्टर को सेवाएं देने वाली Asian Energy Services Ltd को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट Mahanadi Coalfields Ltd ने दिया है, जो कि ₹459 करोड़ का है। कंपनी ओडिशा में एक नया कोल हैंडलिंग प्लांट (Coal Handling Plant) बनाएगी।

सात साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट

Asian Energy ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 'Pre-Engineered Turnkey Execution' मॉडल पर होगा। यानी इसमें डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग, ट्रायल रन, टेस्टिंग और डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड (DLP) के दौरान ऑपरेशन और मेंटेनेंस जैसे सभी काम शामिल हैं। पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब सात साल लगेंगे।

Asian Energy का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें