Paytm Q2 Results: मुनाफा 98% घटा, लेकिन रेवेन्यू-मार्जिन में सुधार; शेयरों पर रहेगी नजर

Paytm Q2 Results: फिनटेक दिग्गज Paytm का सितंबर तिमाही मुनाफा 98% घटकर 21 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, रेवेन्यू और मार्जिन में सुधार दिखा। कंपनी को ऑनलाइन गेमिंग बैन से झटका लगा। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 10:40 PM
Story continues below Advertisement
पेटीएम के शेयर मंगलवार को 0.45% की गिरावट के साथ 1,269.00 रुपये पर बंद हुए।

Paytm Q2 Results: फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One97 Communications Ltd ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) में 21 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले साल की समान तिमाही के 930 करोड़ रुपये के मुकाबले बहुत कम है।

हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले साल का मुनाफा एकमुश्त कमाई से बढ़ा था। उस समय कंपनी ने अपने मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को Zomato को बेचकर 1,345 करोड़ रुपये का गेन दर्ज किया था।

तिमाही आधार पर भी गिरावट


पहली यानी जून तिमाही के 123 करोड़ रुपये के मुकाबले Paytm का मुनाफा 82.9% घटा है। इसकी बड़ी वजह ऑनलाइन गेमिंग जॉइंट वेंचर से जुड़ा एक बार का नुकसान है। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन स्थिर रूप से बेहतर हुआ।

रेवेन्यू और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में सुधार

ऑपरेशन्स से पेटीएम का रेवेन्यू सालाना आधार पर 24% बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये पहुंच गया। तिमाही आधार पर यह 7% बढ़ा है। यह ग्रोथ कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज और मर्चेंट पेमेंट सेगमेंट में आई मजबूती से आई।

EBITDA 95.8% बढ़कर 141 करोड़ रुपये हुआ, जो पिछले क्वार्टर के 72 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है। EBITDA मार्जिन भी 3.8% से बढ़कर 6.8% हो गया, जो लागत नियंत्रण और ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर फोकस को दिखाता है।

ऑनलाइन गेमिंग बैन से बड़ा झटका

पेटीएम ने बताया कि उसने लगभग 190 करोड़ रुपये का एक एक्सेप्शनल चार्ज लिया है, जो इसके गेमिंग जॉइंट वेंचर First Games Technology Pvt Ltd को दिए गए लोन के नुकसान से जुड़ा है। यह नुकसान ऑनलाइन गेमिंग पर बने नए नियमों की वजह से हुआ।

Promotion and Regulation of Online Gaming Act, 2025 लागू होने के बाद दांव लगाकर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लग गया। इसी कारण टैक्स से पहले मुनाफा 30 करोड़ रुपये रह गया, जो जून तिमाही में 126 करोड़ और पिछले साल 939 करोड़ रुपये था।

कैश फ्लो और खर्च में सुधार

सितंबर 2025 खत्म होने वाली पहली छमाही में Paytm का ऑपरेटिंग कैश फ्लो 44 करोड़ रुपये पॉजिटिव रहा। पिछले साल यही आंकड़ा -390 करोड़ रुपये था। यह कंपनी के लिए एक अहम पड़ाव है।

Paytm की कुल एसेट्स 30 सितंबर 2025 तक बढ़कर 22,537 करोड़ रुपये हो गईं, जो मार्च 2025 में 21,448 करोड़ रुपये थीं।

खर्चों में गिरावट

पेटीएम के कुल खर्च 2,062 करोड़ रुपये रहे, जो पिछली तिमाही के 2,016 करोड़ के लगभग बराबर हैं और पिछले साल के 2,245 करोड़ रुपये से कम हैं।

कर्मचारी लाभ खर्च 831 करोड़ से घटकर 663 करोड़ रुपये और मार्केटिंग खर्च 154 करोड़ से घटकर 122 करोड़ रुपये रह गया।

पेटीएम पर एनालिस्टों की राय

एनालिस्टों का कहना है कि Paytm का फोकस लागत घटाने और डिजिटल इकोसिस्टम बढ़ाने पर रहेगा, जिससे आने वाले समय में मुनाफा बनाए रखना आसान होगा।

पेटीएम के शेयरों का हाल

पेटीएम के शेयर मंगलवार को 0.45% की गिरावट के साथ 1,269.00 रुपये पर बंद हुए। पेटीएम का स्टॉक बीते 6 महीने में 46.54% बढ़ा है। 1 साल में इसने 68.93% का रिटर्न दिया है। हालांकि, यह अभी भी अपने आईपीओ के लिस्टिंग प्राइस से 18.70% नीचे है। पेटीएम का मार्केट कैप 80.90 करोड़ रुपये है।

IndiGo Q2 results: इंडिगो का घाटा बढ़कर ₹2582 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में उछाल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।