IndiGo Q2 results: दिग्गज एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में ₹2,582 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के ₹986.7 करोड़ के घाटे से ढाई गुना से भी ज्यादा है। कंपनी ने बताया कि इस नुकसान में डॉलर में तय भविष्य की देनदारियों पर करेंसी मूवमेंट का बड़ा असर रहा।
अगर विदेशी मुद्रा के प्रभाव (Foreign Exchange Loss) को हटा दिया जाए, तो IndiGo ने ₹104 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹754 करोड़ का नेट लॉस हुआ था।
रेवेन्यू में 9.3% का उछाल
जुलाई-सितंबर तिमाही में IndiGo का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.3% बढ़कर ₹18,555.3 करोड़ पर पहुंच गया। यह बढ़त यात्रियों की संख्या में इजाफा और बेहतर यील्ड की वजह से रही। कुल आय 10.4% बढ़कर ₹19,599.5 करोड़ हुई।
दूसरी ओर, इंडिगो के कुल खर्च 18.3% बढ़कर ₹22,081.2 करोड़ हो गए। खर्चों में सबसे तेज बढ़ोतरी विदेशी मुद्रा के नुकसान और ऑपरेटिंग कॉस्ट में हुई। विदेशी मुद्रा से नुकसान ₹2,892 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल से करीब 12 गुना ज्यादा है।
फ्यूल कॉस्ट 9.7% घटकर ₹5,961.8 करोड़ रही। लेकिन, फ्यूल को छोड़कर बाकी खर्च 33.7% बढ़कर ₹16,119.4 करोड़ हो गए। कंपनी की कैपेसिटी (ASKs) 7.8% बढ़ी, जबकि यात्रियों की संख्या 3.6% बढ़कर 2.88 करोड़ रही। लोड फैक्टर 82.5% पर स्थिर रहा और यील्ड 3.2% बढ़कर ₹4.69 रही।
EBITDAR घटकर ₹1,114 करोड़ रह गई, जो पिछले साल ₹2,434 करोड़ थी। हालांकि विदेशी मुद्रा प्रभाव को छोड़ दें, तो EBITDAR ₹2,667 करोड़ से बढ़कर ₹3,800 करोड़ पहुंच गया। मार्जिन 15.7% से बढ़कर 20.5% हुआ।
सितंबर तिमाही के अंत तक IndiGo के पास कुल 417 विमान थे और कंपनी ने हर दिन 2,244 उड़ानों का संचालन किया। इस दौरान उसने 94 घरेलू और 41 अंतरराष्ट्रीय रूट पर सेवाएं दीं।
सितंबर के अंत में कंपनी के पास कुल नकद ₹53,515 करोड़ और कुल कर्ज (लीज देनदारियों सहित) ₹74,814 करोड़ था।
IndiGo के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा कि कंपनी ने 10% रेवेन्यू ग्रोथ और विदेशी मुद्रा प्रभाव को छोड़कर ऑपरेशनल प्रॉफिट दर्ज किया है। उनके मुताबिक, जुलाई में स्थिति स्थिर रही और अगस्त-सितंबर में मजबूत रिकवरी देखने को मिली। कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2026 के लिए अपनी कैपेसिटी ग्रोथ गाइडेंस को 'अर्ली टीन्स' रेंज यानी 11% से 14% के बीच तक बढ़ाया है।
नतीजों से पहले मंगलवार को इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 1.15% गिरकर ₹5,630 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इस स्टॉक में 42.1% की मजबूत बढ़त दर्ज हुई है। इस साल यानी 2025 में अब तक स्टॉक ने 22.51% का रिटर्न दिया है। बीते 5 साल के दौरान शेयरों में 295.60% की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप 2.18 लाख करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।