ICAI CA September Result Out: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए के सितंबर के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के नतीजे आज यानी सोमवार, 03 नवंबर 2025 को घोषित कर दिए हैं। सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थी सितंबर के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थ। इंस्टीट्यूट ने उनके इस इंतजार को खत्म कर दिया है। सीए फाइनल का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in और icaiexam.icai.org पर जारी किए गए हैं। परीक्षा देने वाले योग्य छात्र रोल नंबर और पंजीकरण विवरण की मदद से इसे चेक कर सकते हैं। बता दें, नतीजे उम्मीद से पहले ही जारी कर दिए गए। सीए संस्थान ने पहले घोषणा की थी कि सीए इंटर और फाइनल के नतीजे दोपहर 2 बजे और फाउंडेशन के नतीजे शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे।
