Get App

Fixed Deposit के अलावा तलाश रहे हैं निवेश के दूसरे ऑप्शन, ये हैं 4 बेस्ट ऑप्शन, इंटरेस्ट भी मिलेगा ज्यादा

क्या आप भी Fixed Deposit के अलावा निवेश के लिए कोई और ऑप्शन तलाश रहे हैं? जिसमें पैसा भी सुरक्षित रहे और रिटर्न भी एफडी की तुलना में ज्यादा मिले। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को अब तक सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 10:31 AM
Fixed Deposit के अलावा तलाश रहे हैं निवेश के दूसरे ऑप्शन, ये हैं 4 बेस्ट ऑप्शन, इंटरेस्ट भी मिलेगा ज्यादा
क्या आप भी Fixed Deposit के अलावा निवेश के लिए कोई और ऑप्शन तलाश रहे हैं?

क्या आप भी Fixed Deposit के अलावा निवेश के लिए कोई और ऑप्शन तलाश रहे हैं? जिसमें पैसा भी सुरक्षित रहे और रिटर्न भी एफडी की तुलना में ज्यादा मिले। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को अब तक सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। इसमें निवेशक अपनी अमाउंट तय समय के लिए जमा करते हैं और उस पर नियमित ब्याज मिलता है। आम तौर पर एफडी पर 6 से 8 फीसदी तक ब्याज मिलता है, जबकि सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है। हालांकि, म्यूचुअल फंड्स जैसे निवेश ऑप्शन की तुलना में एफडी का रिटर्न कम होता है। लेकिन पैसे सुरक्षित रहने की गारंटी के कारण ही ये भारत में निवेश के लिए पहला पसंदीदा ऑप्शन है। अगर आप एफडी से अलग निवेश कर ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो इन 4 ऑप्शन में निवेश कर सकते हैं।

1. सरकारी बॉन्ड (Government Bonds)

सरकारी बॉन्ड यानी G-Sec यानी गवर्मेंट सिक्योरिटी वह ऑप्शन है जो केंद्र या राज्य सरकारें निवेशकों से पैसा जुटाने के लिए जारी करती हैं। ये दो तरह के होते हैं।

शॉर्ट टर्म (Treasury Bills) - जिनका पीरियड 1 साल से कम होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें