क्या आप भी Fixed Deposit के अलावा निवेश के लिए कोई और ऑप्शन तलाश रहे हैं? जिसमें पैसा भी सुरक्षित रहे और रिटर्न भी एफडी की तुलना में ज्यादा मिले। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को अब तक सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। इसमें निवेशक अपनी अमाउंट तय समय के लिए जमा करते हैं और उस पर नियमित ब्याज मिलता है। आम तौर पर एफडी पर 6 से 8 फीसदी तक ब्याज मिलता है, जबकि सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है। हालांकि, म्यूचुअल फंड्स जैसे निवेश ऑप्शन की तुलना में एफडी का रिटर्न कम होता है। लेकिन पैसे सुरक्षित रहने की गारंटी के कारण ही ये भारत में निवेश के लिए पहला पसंदीदा ऑप्शन है। अगर आप एफडी से अलग निवेश कर ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो इन 4 ऑप्शन में निवेश कर सकते हैं।
