Safecure IPO Listing: सिक्योरिटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली सेफक्योर सर्विसेज की लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को करारा शॉक लगा क्योंकि यह 20% के भारी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला था और खुदरा निवेशकों के दम पर ही पूरा भर पाया। आईपीओ के तहत ₹102 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹81.60 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही 20% ही घट गई यानी 1200 शेयरों के हर लॉट पर ₹24,480 का नुकसान। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर और नीचे आए। टूटकर यह ₹77.55 (Safecure Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 23.97% घाटे में हैं।
