PhysicsWallah IPO: प्राइस बैंड ₹103-109 प्रति शेयर पर फिक्स, ग्रे मार्केट में 8% प्रीमियम पर शेयर

PhysicsWallah IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल मार्केटिंग पहलों पर, मौजूदा ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स के लिए लीज पेमेंट पर, नए सेंटर्स पर पूंजीगत व्यय के लिए, सहायक कंपनी जाइलम लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 8:39 AM
Story continues below Advertisement
PhysicsWallah के शेयर BSE, NSE पर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

एडटेक फर्म फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) का IPO 11 नवंबर को खुलने वाला है। इसके लिए प्राइस बैंड भी तय हो गया है। यह 103–109 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 137 शेयर है। IPO का साइज 3480 करोड़ रुपये है। इसमें 3100 करोड़ रुपये के 28.44 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 380 करोड़ रुपये के 3.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। इश्यू की क्लोजिंग 13 नवंबर का होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 14 नवंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

फिजिक्सवाला एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप है, यानि कि इसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा है। इसके फाउंडर अलख पांडेय और ​प्रतीक बूब हैं। फिजिक्सवाला में वेस्टब्रिज कैपिटल एलएलपी और हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर्स का भी पैसा लगा हुआ है। फिजिक्स वाला ने मार्च 2025 में कॉन्फिडेंशियल रूट से IPO का ड्राफ्ट जमा किया था। इसे सेबी ने जुलाई में मंजूरी दी थी। इसके बाद कंपनी ने सितंबर 2025 में अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया।

अलख और प्र​तीक के पास अभी कितनी हिस्सेदारी


ड्राफ्ट के मुताबिक, दोनों फाउंडर्स के पास वर्तमान में कंपनी में 40.31-40.31 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दोनों के पास 105.12-105.12 करोड़ शेयर हैं। IPO के अपर प्राइस बैंड पर दोनों में से हर एक के शेयरों की वैल्यू 11458-11458 करोड़ रुपये होती है। वेस्टब्रिज कैपिटल के पास स्टार्टअप में 6.4 प्रतिशत और हॉर्नबिल कैपिटल के पास 4.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है। लाइटस्पीड अपॉर्च्युनिटी फंड के पास 4.66 करोड़ शेयर हैं। सेतु AIF ट्रस्ट के पास 3.64 करोड़ शेयर हैं।

फिजिक्सवाला IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से मार्केटिंग पहलों पर 710 करोड़ रुपये, मौजूदा ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स के लिए लीज पेमेंट पर 548 करोड़ रुपये, नए सेंटर्स पर पूंजीगत व्यय के लिए 460 करोड़ रुपये, सहायक कंपनी जाइलम लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए 471 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Lenskart IPO: लिस्टिंग से पहले GMP हुआ आधा, जानें कब और कैसे देखें शेयरों का अलॉटमेंट

देश में पहला एडटेक स्टार्टअप होने वाला है लिस्ट

ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, फिजिक्सवाला के वित्त वर्ष 2025 में 44.6 लाख पेड यूजर थे। कंपनी ने जून 2025 तिमाही में 152 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। एक साल पहले घाटा ₹102.2 करोड़ रहा था। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 33.3% बढ़कर 847 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का घाटा घटकर 225.8 करोड़ रुपये रह गया, वहीं रेवेन्यू 48.7% बढ़कर ₹2,886.6 करोड़ तक पहुंच गया।

फिजिक्सवाला भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला पहला एडटेक स्टार्टअप होगा। कंपनी के पब्लिक इश्यू में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।