Bank Holidays on November 5: आज पूरा देश गुरु नानक जयंती मना रहा है। ऐसे में ज्यादातर लोग जो बैंक जाकर अपना काम निपटाना चाहते हैं, वह जानना चाहते हैं कि क्या गुरु नानक जयंती पर बैंक खुले रहते हैं या नहीं? तो आपको बता दें कि 5 नवंबर को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। अक्टूबर में दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के बाद अब नवंबर की शुरुआत गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बैंक छुट्टी से हो रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की साल की शुरुआत में जारी की गई हॉलिडे लिस्ट के अनुसार गुरु नानक जयंती की छुट्टी सरकारी, प्राइवेट और ग्रामीण सभी बैंकों पर लागू होगी।
