Long Weekend 2025 List: साल 2024 खत्म होने में बस दो महीने का समय बचा है। अब इस साल में बस 1 लॉन्ग वीकेंड बचा है। अगर आप भी लॉन्ग वीकेंड की छुट्टियों का फायदा उठाना चाहते हैं तो पहले लिस्ट जान लें। इकलौते लॉन्ग वीकेंड के लिए आप अभी से प्लान कर सकते हैं। साल 2024 का इकलौता दिसंबर में है। क्रिसमस की लॉन्ग वीकेंड छुट्टी में आराम से प्लान कर सकते हैं।
