Market Outlook: बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए INVASSET PMS के पार्टनर और रिसर्च हेड अनिरुद्ध गर्ग ने कहा कि टेक्निकली इंडीकेटर में काफी समय से कमजोरी दिखनी शुरु हो गई थी। यहीं वजह है कि हम फिर से कैश में कारोबार कर रहे है। क्योंकि बाजार से हमे उतने पॉजिटिव सिग्नल नहीं मिल रहे है जितना हम उम्मीद कर रहे थे। अगर दुनिया भर के बाजारों (कोस्पी, डाओ, नैस्डेक) की तुलना भारतीय बाजार से करें तो भारत में केवल निफ्टी को छोड़कर ब्रॉडर इंडाइसेस में कहीं भी मजबूती नहीं दिख रही है। बाजार से अभी मोमेंटम गायब हो गया है और यह टिक नहीं पा रही है। बाजार में मोमेंटम का ना टिकना ही करेक्शन के लिए जगह बनाता है। मेरा मानना है कि बाजार में गिरावट में खरीदारी करना बेहतर है।
