Dividend Stocks: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) ने तिमाही नतीजों के बाद शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने का ऐलान किया है। यह सरकारी डिफेंस कंपनी 57.5% का अंतरिम डिविडेंड देगी, जो ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर ₹5.75 के बराबर है। कंपनी इस बार कुल ₹65.87 करोड़ बांटने वाली है, जो 30 सितंबर 2025 को समाप्त छमाही के मुनाफे से दिया जाएगा।
