Get App

Dividend Stocks: सरकारी डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड का तोहफा, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: सरकारी डिफेंस कंपनी ने तिमाही नतीजों के बाद 57.5% का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। जानिए इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट, भुगतान की डिटेल और कंपनी के शेयरों का हाल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 05, 2025 पर 4:01 PM
Dividend Stocks: सरकारी डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड का तोहफा, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) के शेयर मंगलवार को 0.92% की गिरावट के साथ 2,550.00 रुपये पर बंद हुए।

Dividend Stocks: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) ने तिमाही नतीजों के बाद शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने का ऐलान किया है। यह सरकारी डिफेंस कंपनी 57.5% का अंतरिम डिविडेंड देगी, जो ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर ₹5.75 के बराबर है। कंपनी इस बार कुल ₹65.87 करोड़ बांटने वाली है, जो 30 सितंबर 2025 को समाप्त छमाही के मुनाफे से दिया जाएगा।

मजबूत तिमाही नतीजे

GRSE मिनीरत्न सरकारी कंपनी है और भारतीय नौसेना व कोस्ट गार्ड के लिए युद्धपोत बनाती है। इसकी वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (H1 FY26) में कुल आय ₹3,128 करोड़ रही। यह पिछले साल की समान अवधि ₹2,311 करोड़ से करीब 35% ज्यादा है।

कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू ₹2,987 करोड़ रहा, जो H1 FY25 के ₹2,163 करोड़ से 38% अधिक है। वहीं, EBITDA ₹274 करोड़ से बढ़कर ₹409 करोड़ हो गया यानी 49% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें