Get App

M&M share price : अच्छे नतीजों के बाद रफ्तार में शेयर, जानिए क्या है मैनेजमेंट और ब्रोकरेज की राय

M&M share price : महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनीश शाह का मानना है कि GST कटौती से ऑटो इंडस्ट्री की री-रेटिंग होगी। GST रिफॉर्म केंद्र सरकार का मास्ट्रर स्ट्रोक है। GST का कई साल तक पॉजिटिव असर दिखेगा। GST कट से ऑटो इंडस्ट्री का सेंटिमेंट बदला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 6:43 PM
M&M share price : अच्छे नतीजों के बाद रफ्तार में शेयर, जानिए क्या है मैनेजमेंट और ब्रोकरेज की राय
M&M outlook : सिटी ने भी इस स्टॉक पर इसी तरह की पॉजिटिव राय दोहराई है और अपनी 'buy' रेटिंग और लक्ष्य मूल्य 4,230 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा है

M&M share price : ऑटो दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा को उम्मीद है कि GST कटौती ऑटो सेक्टर के लिए बड़ा बूस्टर है और इससे इंडस्ट्री की री-रेटिंग हो सकती है। CNBC-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से हुई खास बातचीत में महिंद्रा गुप के MD और CEO अनीश शाह ने ये बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि GST कट के बाद ट्रैक्टर सेगमेंट में गाइडेंस बढ़ाया गया है। इस सेगमेंट के गाइडेंस को मिड सिंगल डिजिट से बढ़ाकर लो डबल-डिजिट किया गया है। वहीं, SUV सेगमेंट में मिड से लेकर हाई टीन ग्रोथ की उम्मीद है। अनीश शाह का मानना है कि GST कटौती से ऑटो इंडस्ट्री की री-रेटिंग होगी। GST रिफॉर्म केंद्र सरकार का मास्ट्रर स्ट्रोक है। GST का कई साल तक पॉजिटिव असर दिखेगा। GST कट से ऑटो इंडस्ट्री का सेंटिमेंट बदला है।

कैसी रही शेयर की चाल?

दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद आज गुरुवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। कारोबार के अंत में ये शेयर 37.30 रुपए यानी 1.04 प्रतिशत बढ़कर 3,618.50 रुपये पर बंद हुआ है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के ऑटो और एग्री सेगमेंट में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है। इसके सुधरते मार्जिन प्रोफाइल का हवाला देते हुए, विश्लेषक भी इस शेयर पर बुलिश बने हुए है।

दूसरी तिमाही में शानदार रह प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टैंडअलोन मुनाफ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 4,521 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को एसयूवी और ट्रैक्टरों की शानदार बिक्री से फायदा हुआ है। इस अवधि में कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 35,080 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि EBITDA 23 प्रतिशत बढ़कर 6,467 करोड़ रुपये हो गया है। ऑपरेटिंग मार्जिन मामूली बढ़त के साथ 18.43 प्रतिशत रहा है। कंपनी ने व्हीकल बिक्री में 13 प्रतिशत और ट्रैक्टरों की बिक्री में 32 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा पर ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें